IRE vs SA 2nd T20I Highlights: आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दो मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 10 रन से हरा दिया. इससे पहले अफगानिस्तान ने अफ्रीकी टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से रौंदा था. अब अफगानिस्तान के बाद आयरलैंड ने मानिए अफ्रीका का बेड़ा गर्क कर दिया. दोनों के बीच सीरीज का दूसरा टी20 अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया. यह टी20 इंटरनेशनल में आयरलैंड की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली जीत है. 

सीरीज के पहले टी20 में अफ्रीका ने जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए सही साबित नहीं हुआ. 

पहले बैटिंग करने उतरी आयरलैंड ने 20 ओवर में 195/6 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे रॉस अडायर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 58 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 31 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 स्कोर किए. स्टर्लिंग भी ओपनिंग पर उतरे थे. दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 137 (79 गेंद) रनों की साझेदारी की. 

लक्ष्य का पीछा करने में फुस हुई दक्षिण अफ्रीका 

196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 10 रनों से मुकाबला गंवा दिया. टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन ही स्कोर कर सकी. टीम के लिए रीजा हेंड्रिक्स और मैथ्यू ब्रीत्जके ने सबसे बड़ी पारियां खेलीं. हेंड्रिक्स ने 32 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए, जबकि ब्रीत्जके ने 41 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 51 रन स्कोर किए. हालांकि दोनों की पारियां टीम को जीत की लाइन पार करवाने के लिए पर्याप्त नहीं रहीं. 

आयरिश गेंदबाजों ने किया कमाल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को आयरिश गेंदबाजों ने जीत की लाइन पार करने से पहले ही रोक लिया. टीम के लिए मार्क अडायर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. ग्राहम ह्यूम ने 3 विकेट अपने नाम किए. बाकी 1-1 सफलता मैथ्यू हम्फ्रीस और बेंजामिन व्हाइट को मिली. 

 

ये भी पढ़ें…

IPL Auction 2025: अर्शदीप सिंह, कगीसो रबाडा से सैम कर्रन तक… इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है पंजाब किंग्स



Source link