Brendon Mccullum England Coach White Ball: ब्रेंडन मैकुलम अब सीमित ओवरों के फॉर्मेट में भी इंग्लैंड के कोच नियुक्त कर दिए गए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद मैथ्यू मॉट का कोच के तौर पर कार्यकाल समाप्त हो गया था और अब उनकी जगह न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम लेने वाले हैं. मैकुलम जो पहले ही इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच हैं, वो अब 1 जनवरी 2025 से इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम में भी ‘बैजबॉल’ का रंग चढ़ाएंगे.
ब्रेंडन मैकुलम ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम की मानसिकता बदली है क्योंकि अब टीम के खिलाड़ी टेस्ट मैचों में भी किसी वनडे मैच की तरह खेलते हुए दिखाई देते हैं. मैकुलम ने भी इस नए प्रोजेक्ट पर खुशी जताते हुए कहा कि वो नई भूमिका में आने की खबर से गदगद हैं. बता दें कि मैकुलम नए कॉन्ट्रैक्ट अनुसार साल 2027 के अंत तक इंग्लैंड टीम के कोच बने रहेंगे.
मैकुलम ने नए कोच के तौर पर नियुक्ति को लेकर कहा, “मैं इस नए चैलेंज को स्वीकार करने को तयार हूं. मैं कप्तान जोस बटलर के साथ काम करने को उत्साहित हूं और टीम की नींव मजबूत करने के प्रति अभी से फैसले लिए जाने लगे हैं.”
अभी कौन है अंतरिम कोच?
ब्रेंडन मैकुलम 1 जनवरी 2025 से नई भूमिका में दिखेंगे, लेकिन मैथ्यू मॉट के जाने के बाद मार्कस ट्रेसकोथिक इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के अंतरिम कोच बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज और फिर नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के समय भी मार्कस ही कोच बने रहेंगे.
वनडे और टी20 टीम के कोच के तौर पर मैकुलम अपने कार्यकाल की शुरुआत जनवरी 2025 में भारत के खिलाफ सीरीज से करेंगे. बताते चलें कि अब तीनों फॉर्मेट का कोच बनने के बाद ब्रेंडन मैकुलम के कंधों पर टी20 वर्ल्ड कप 2026, वनडे वर्ल्ड कप 2027, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 में भी इंग्लैंड से अच्छा प्रदर्शन निकलवाने का भार होगा.
यह भी पढ़ें:
Watch: पाकिस्तान के ओपनर ने अपनी ही टीम का उड़ाया मज़ाक, बांग्लादेश से सीरीज हारने पर खूब सुनाया