BCCI Announce Team India Squad for Bangladest Test Series: भारतीय टीम के सामने अगली बड़ी चुनौती बांग्लादेश की होगी, जिसका मनोबल फिलहाल सातवें आसमान पर होगा क्योंकि उसने पाकिस्तान का उसी के घर में 2-0 से सूपड़ा साफ किया है. 19 अगस्त से बांग्लादेश का भारत दौरा शुरू होगा, जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे. अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें खुलासा हुआ है कि बीसीसीआई दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy) में पहले राउंड के मुकाबलों के बाद टीम का एलान कर सकती है.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट अनुसार जब दिलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के मुकाबले समाप्त हो जाएंगे, उसके बाद BCCI बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम का एलान कर सकती है. बता दें कि दिलीप ट्रॉफी में पहले राउंड के मुकाबले 5-8 सितंबर तक खेले जाने हैं. जिन खिलाड़ियो का चयन होगा, वो 12 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज की तैयारी के मद्देनजर चेन्नई में एक ट्रेनिंग कैम्प का हिस्सा बनेंगे.
दिलीप ट्रॉफी की बात करें तो विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को छोड़कर टीम के अन्य सभी नियमित सदस्य इस आगामी ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे. शुभमन गिल को इंडिया ए, ऋतुराज गायकवाड़ को इंडिया सी और श्रेयस अय्यर इंडिया डी टीम की कप्तानी कर रहे होंगे. वहीं इंडिया बी की कमान अभिमन्यू ईश्वरन को सौंपी गई है.
कैसा रहेगा भारत का शेड्यूल?
बांग्लादेश का भारत दौरा 19 सितंबर को शुरू होगा, जिसके बाद 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे और फिर तीन टी20 मैचों की सीरीज होनी है. टीम इंडिया के सामने उसके बाद न्यूजीलैंड की चुनौती होगी, जहां दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की शृंखला खेली जाएगी. उसके पश्चात सबकी नजरें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर होंगी. ये सभी मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को ध्यान में रखते हुए काफी अहम होंगे.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित टेस्ट टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप/अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें: