Yuvraj Singh on Father Yograj Singh Mental Issue: भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता, योगराज सिंह ने हाल ही में एक बार फिर एमएस धोनी (MS Dhoni) पर तीखा प्रहार करके चर्चा बटोरी है. उनका कहना था कि धोनी को अपना चेहरे शीशे में देखना चाहिए और जो उन्होंने किया है, उसके लिए वो धोनी को कभी माफ नहीं करेंगे. इसके अलावा उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में रहे भारतीय कप्तान कपिल देव पर भी निशाना साधा. इस बीच युवराज सिंह की एक पुरानी वीडियो वायरल हो चली है, जिसमें उन्हें अपने पिता के बिगड़े मानसिक स्वास्थ्य की बात स्वीकारते देखा गया है.
कुछ समय पहले ‘द रणवीर शो’ पॉडकास्ट पर युवराज सिंह से अपने पिता के साथ संबंध के बारे में सवाल पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए युवराज ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरे पिता की मानसिक हालत ठीक नहीं है. वो इस बात को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. मेरा मानना है कि उन्हें इस विषय पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन वो मानना नहीं चाहते. जैसे मैं मानता हूं कि मुझे थेरेपी की जरूरत पड़ती है, लेकिन वो ऐसा कुछ नहीं मानते.”
My Father has mental issues : Yuvraj #MSDhoni pic.twitter.com/KpSSd4vDzA
— Chakri Dhoni (@ChakriDhonii) September 2, 2024
एमएस धोनी पर क्या बोले योगराज
योगराज सिंह ने एक मीडिया इंटरव्यू में एमएस धोनी पर गुस्सा जताते हुए कहा, “मैं धोनी को कभी माफ नहीं करूंगा और उन्हें अपना चेहरा शीशे में देखना चाहिए. मैं मानता हूं कि वो एक महान क्रिकेटर हैं, लेकिन उसने मेरे बेटे के साथ क्या किया है और वो सब बाहर आ रहा है. एमएस धोनी ने मेरे बेटे का जीवन बर्बाद किया है, जिसका करियर 4-5 साल और चल सकता था.”
युवराज सिंह और एमएस धोनी, अब दोनों रिटायर हो चुके हैं लेकिन एक समय उनकी जोड़ी विपक्षी टीमों के छक्के छुड़ा दिया करती थी. यहां तक कि जब धोनी की कप्तानी में भारत 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बना तब दोनों मौकों पर युवराज सिंह ने टीम की ऐतिहासिक जीत में बहुत बड़ा योगदान दिया था.
यह भी पढ़ें: