Sakshi Dhoni Smoking: भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की वाइफ साक्षी (Sakshi Dhoni) अक्सर चर्चाओं में रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने बारे में फैंस को अपडेट देती हैं. इसी बीच साक्षी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह ‘सिगरेट’ पीते हुए दिख रही हैं. तो क्या है इस तस्वीर की सच्चाई आइए जानते हैं.
यह तस्वीर भारत नहीं, बल्कि विदेश की है. एक पार्टी के दौरान ली गई तस्वीर में दिख रहा है कि साक्षी जैसे सिगरेट जला रही हैं. हालांकि इस तस्वीर से यह पुष्टि नहीं की जा सकती है कि वाकई साक्षी धूम्रपान कर रही हैं. यह सिर्फ एक तस्वीर है, जिसमें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह स्मोकिंग कर रही हैं. साक्षी धोनी की इस तस्वीर पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
ग्रीस में किया एंजॉय
साक्षी धोनी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह ग्रीस के सुरम्य में एंजॉय करते हुए दिखी थीं. इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल करिश्मा तन्ना भी नजर आई थीं. इसी बीच करिश्मा तन्ना के सोशल मीडिया के जरिए कुछ तस्वीरें शेयर की गई थीं, जिसमें फैंस ने साक्षी के हाथ सिगरेट को नोटिस किया था.
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है कि जब सिगरेट को लेकर साक्षी का नाम चर्चाओं में आया है. इससे पहले सोशल मीडिया पर उनके कॉलेज की दिनों की तस्वीर भी वायरल हो चुकी है, जो धूम्रपान से जुड़ी हुई थी. हालांकि फिर भी उनके धूम्रपान को लेकर किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की जा सकती है.
In #KarishmaTanna ‘s insta story from Mykonos, and it seems that Mrs. Thala #SakshiDhoni wife of #MahendraSinghDhoni also smokes, and they both are attending the same event as Ms. #KritiSanon . pic.twitter.com/KnQEJ7wyAa
— PitchAndPopcorn (@RajnilSarma99) August 31, 2024
धोनी की हुक्का पीते हुए वायरल हो चुका है वीडियो
बता दें कि एमएस धोनी की हुक्का पीते हुए एक वीडियो वायरल हो चुकी है. धोनी के वीडियो के लेकर खूब चर्चाएं हुई थीं. वीडियो में माही दोस्तों के साथ हुक्का पीते हुए नजर आ रहे थे.
ये भी पढ़ें: