Kuldeep Yadav Coach Kapil Pandey on MS Dhoni: इतिहास के महानतम क्रिकेटरों में से एक एमएस धोनी ने साल 2020 में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वो उसके बाद भी IPL में अपनी तूफानी बैटिंग से तहलका मचाते रहे हैं. हाल ही में धोनी ने 11 गेंद में 26 रनों की पारी खेल एक बार फिर लोगों को अपने पुराने रूप से वाकिफ करवाया था. धोनी कोई क्रिकेटर नहीं हैं, उन्हें अपने आप में एक ‘इमोशन’ कहा जाता है, इसलिए वो जब भी मैदान पर उतरते हैं तो दर्शक खुशी से झूम उठते हैं. अब धोनी को लेकर कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडेय ने बड़ा बयान दिया है.

एमएस धोनी को हिंदुस्तान का सेंटीमेंट क्यों कहा जाता है?

हाल ही में भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडेय आगरा पहुंचे. उनसे पूछा गया कि एमएस धोनी को हिंदुस्तान का सेंटीमेंट क्यों कहा जाता है. इस पर उन्होंने कहा कि धोनी ने वह करके दिखाया है जो किसी क्रिकेट खिलाड़ी का सपना होता है. उन्होंने वर्ल्ड कप समेत कई ट्रॉफी जीती हैं. कपिल पांडेय ने यह भी कहा कि धोनी सभी देशवासियों के दिल में बसते हैं. धोनी बहुत कूल एंड वेल हैं, वो एक अच्छे कप्तान होने के साथ-साथ अच्छे इंसान भी हैं.

खुद को पीछे रखकर, दूसरों को आगे करते हैं

कुलदीप यादव के कोच धोनी की तारीफ करते नहीं थके. उन्होंने बताया कि आईपीएल के दौरान भी धोनी खुद को पीछे रखकर अन्य खिलाड़ियों को आगे करते रहे हैं. कपिल मानते हैं कि धोनी ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि अन्य युवा क्रिकेटर ही आगे खेलेंगे और वो ही आगे चलकर टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे. यही सोच एक क्रिकेटर को बड़ा खिलाड़ी बनाती है.

कपिल पांडेय कहते हैं कि आज टीम इंडिया जिस मुकाम पर है, उसमें धोनी का बहुत बड़ा हाथ है. उन्होंने कई खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ किया है, फिर वो चाहे रवींद्र जडेजा हों, कुलदीप यादव या कोई अन्य खिलाड़ी. धोनी ने देश का नाम बहुत ऊंचा किया, अरबों लोगों को खुश किया है, यही वजह है कि लोग महेंद्र सिंह धोनी को बहुत पसंद करते हैं. कपिल कहते हैं कि धोनी आज भी जब ग्राउंड पर आते हैं तो भावनाओं का सैलाब आ जाता है.

-पंकज गुप्ता की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: आईपीएल के बीच संजय गोयनका की टीम ने जीती ट्रॉफी, सुपर जायंट्स को ऋषभ पंत ने भी दी बधाई



Source link