Anushka Sharma on Virat Kohli Cooking for Kids: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बुधवार को बेहद स्टाइलिश अंदाज में भारत वापस लौटी थीं. भारत लौटने के बाद उन्होंने मुंबई में एक इवेंट अटेंड किया, जहां उन्होंने कई विषयों पर बात की. इसी दौरान उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनके हसबैंड विराट कोहली अपने बच्चों के लिए खाना बनाते हैं. वो ऐसा इसलिए करते हैं कि अपनी-अपनी मां द्वारा बनाई गई डिश को अगली पीढ़ी तक पहुंचा पाएं.
अनुष्का शर्मा ने कहा, “हमने एक बार घर पर बात करते हुए यह तय किया कि यदि हम अपनी मां द्वारा बनाए जाने वाले खाने को घर पर नहीं बनाएंगे, तो हमारे बच्चों को इस खाने के बारे में कभी पता नहीं चल पाएगा. इसलिए कभी मैं तो कभी मेरे पति खाना बनाते हैं. हम उन व्यंजनों को उसी हिसाब से तैयार करने का प्रयास करते हैं जैसे हमारी मां बनाती थी. मैं कभी-कभी अपनी मां को फोन लगाकर डिश बनाने में चीटिंग कर लेती हूं, लेकिन आप अपने बच्चों को कुछ अच्छा ही सिखा रहे हैं.”
काफी समय से लंदन में हैं विराट-अनुष्का
बता दें कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, उनकी वाइफ और बच्चे, अकाय और वामिका काफी समय से लंदन में ही रह रहे हैं. इससे उम्मीद बढ़ने लगी हैं कि विराट-अनुष्का परमानेंट तरीके से लंदन शिफ्ट करने वाले हैं. एक तरफ अनुष्का फिलहाल भारत आ गई हैं, लेकिन विराट अब भी वामिका और अकाय के साथ लंदन में ही मौजूद हैं. कुछ दिन पहले विराट को लंदन की सड़कों पर पैदल घूमते हुए भी देखा गया था.
कब भारत वापस आएंगे विराट?
भारत को सितंबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें टीम इंडिया के लगभग सभी सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. यानी इस सीरीज के लिए विराट कोहली भारत खेलने वापस आ सकते हैं. उसके बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. विराट उसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया भी जाएंगे.
यह भी पढ़ें: