मोहम्मद शमी और हसीन जहां की मुलाकात 2012 आईपीएल में हुई थी. उस समय हसीन कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयरलीडर थीं.
उनकी प्रेम कहानी तेजी से आगे बढ़ी और 6 जून 2014 को दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद हसीन जहां ने अपना चीयरलीडर और मॉडलिंग करियर छोड़ दिया.
2015 में उन्हें एक बेटी आयरा का जन्म हुआ. यह उनके जीवन का एक सुखद अध्याय था.
2018 में हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. उन्होंने शमी पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने का भी आरोप लगाया था.
बीसीसीआई ने शमी को मैच फिक्सिंग के आरोपों से मुक्त कर दिया, जिससे उन्हें राहत मिली, लेकिन हसीन जहां ने शमी और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी.
विवादों के बावजूद शमी ने शानदार वापसी की और वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लिए. आज दोनों के बीच कानूनी लड़ाई जारी है और वे अलग-अलग रह रहे हैं.
Published at : 03 Sep 2024 02:41 PM (IST)