Shubhman Gill in Duleep Trophy: उन बातों को ज्यादा समय नहीं बीता है जब शुभमन गिल को वनडे और टी20 में भारतीय टीम का उपकप्तान घोषित किया गया था. मैनेजमेंट संभव ही गिल में टीम इंडिया का भविष्य देख रहा है, ऐसे में उनका वाईट बॉल क्रिकेट के अलावा टेस्ट मैचों में अच्छा करना भी जरूरी है. उन्होंने टेस्ट टीम में नंबर-3 का भार संभाला हुआ है, लेकिन लंबे फॉर्मेट में उन्होंने अभी तक 35.52 के औसत से ही रन बनाए हैं. मगर अब गिल ने खुद कहा है कि वो टेस्ट क्रिकेट में अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाए हैं.

शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए 25 टेस्ट मैचों में 1,492 रन ही बनाए हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर के प्रति असंतुष्ट होकर कहा, “मैं अब तक अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया हूं. अब हमें अगले कुछ महीनों में लगातार 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि इन 10 मुकाबलों के बाद मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट या उम्मीद से भी बेहतर प्रदर्शन कर पाउंगा.”

डिफेंस पर किया काम

गिल का कहना है कि उन्होंने विशेष तौर पर स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ डिफेंस में सुधार किया है. उनके अनुसार स्पिन होती गेंदों के खिलाफ एक खिलाड़ी को बढ़िया डिफेंस करना आना चाहिए क्योंकि उसके बाद ही खुल कर शॉट खेले जा सकते हैं. गिल कहते हैं कि टी20 क्रिकेट के बढ़ते प्रभाव और बल्लेबाजी के अनुरूप पिचों के कारण एक बल्लेबाज का डिफेंस कमजोर होने लगता है.

यह भी बताते चलें कि दिलीप ट्रॉफी 5 सितंबर से शुरू हो रही है, जिसमें शुभमन गिल को इंडिया ए का कप्तान नियुक्त किया गया है. इस टीम में मयंक अगरवाल और केएल राहुल से लेकर शिवम दुबे और कुलदीप यादव भी मौजूद हैं. इंडिया ए अपना पहला मैच 5 सितंबर से इंडिया बी के खिलाफ खेलेगी जिसकी कप्तानी अभिमन्यू ईश्वरन का रहे होंगे.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 को लेकर ये खबरें हैं महज अफवाह, दिल्ली-मुंबई का बदलेगा कप्तान! जानें कौन किसे करेगा रिटेन?



Source link