Sarfaraz Khan Double Century Irani Cup 2024: सरफराज खान ने ईरानी कप में मुंबई के लिए खेलते हुए दोहरा शतक ठोक दिया है. इसी के साथ वो ईरानी कप के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा प्लेयर बन गए हैं. लखनऊ में खेले जा रहे इस मैच में सरफराज ने रेस्ट ऑफ इंडिया के गेदबाजों को खूब परेशान किया और 253 गेंदों में दोहरा शतक पूरा कर लिया है. इससे पहले सरफराज को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में मौका ना मिलने से निराशा हाथ लगी थी.

सरफराज ने यह शतक 26 साल और 346 दिन की उम्र में लगाया है. ईरानी कप में सबसे युवा दोहरे शतकवीर होने का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है, जिन्होंने 21 साल और 63 दिन की उम्र में डबल सेंचुरी लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया था. उनसे पहले प्रवीण आमरे ने 22 साल 80 दिन की उम्र और गुंडप्पा विश्वन्त ने 25 साल 255 दिन की उम्र में ईरानी कप के मैच में दोहरा शतक ठोका था. यह सरफराज के फर्स्ट-क्लास करियर का 15वां शतक भी है।

ईरानी कप 2024 में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे खराब शॉट खेलकर शतक से चूक गए थे, जिन्होंने 97 रन की पारी खेली. दूसरी ओर तनुष कोटियां ने भी 64 रन बनाए, लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. बताते चलें कि मुंबई ने सरफराज के दोहरे शतक के दम पर पहली पारी में 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है.

भारतीय टीम में नहीं मिली थी जगह

हाल ही में संपन्न हुई भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज खान को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था. पहले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था, वहीं दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ही एलान कर दिया गया था कि सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल टीम इंडिया का साथ छोड़ कर ईरानी कप में अपनी-अपनी टीम के लिए खेलेंगे. टीम इंडिया में मौका तो नहीं मिल पाया, लेकिन सरफराज ने दोहरे शतक से BCCI को कड़ा संदेश दे दिया है कि उन्हें अगली सीरीज में जरूर शामिल किया जाए.

यह भी पढ़ें:

बॉलीवुड एक्ट्रेस Madhuri Dixit को दिल दे बैठे थे जडेजा, शादी की भी हो गई थी तैयारी; लेकिन फिर मैच फिक्सिंग



Source link