IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 से पहले सभी टीमें खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी करेंगी. इसके बाद मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा. अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो वह विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के साथ-साथ ग्लेन मैक्सवेल को भी रिटेन कर सकती है. हालांकि इस पर आरपी सिंह ने एक अलग सुझाव दिया है. उनका कहना है कि आरसीबी को अभी सिर्फ विराट कोहली को रिटेन करना चाहिए और बाकी खिलाड़ियों को रिलीज कर देना चाहिए.
बीसीसीआई ने टीमों को अब 6 प्लेयर्स को रिटेन करने की छूट दे दी है. इसमें राइट टू मैच का ऑप्शन भी शामिल है. इस पर आरसीबी सिंह ने आरसीबी के लिए कहा कि उन्हें कोहली को रिटेन करना चाहिए और बाकी आरटीएम ऑप्शन का इस्तेमाल करना चाहिए. एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक आरपी सिंह ने कहा, ”अगर उन्हें कोई दिक्कत नहीं है तो सिर्फ विराट कोहली को रिटेन करना चाहिए. बाकी खिलाड़ियों को रिलीज कर आरटीएम का यूज करना चाहिए.”
आईपीएल 2025 के लिए नए नियम बनाए गए हैं. इसमें फ्रेंचाइजी कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. लेकिन एक अनकैप्ड का रहना जरूरी होगा. आरपी सिंह ने कहा. अगर हम रजत पाटीदार की वैल्यू की बात करें तो उन्हें ऑक्शन में 11 करोड़ के आसपास में खरीदना पड़ जाएगा. लेकिन मुझे लगता है कि आपको रजत इससे कम में मिल सकते हैं.
बता दें कि कोहली दिग्गज बैटर हैं और वे आरसीबी के साथ लंबे वक्त से हैं. लिहाजा उनका रिटेन होना तय है. कोहली के साथ-साथ आरसीबी मोहम्मद सिराज को भी रिटेन कर सकती है. सिराज घातक गेंदबाज हैं और कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. इनके साथ ही यश दयाल, विल जैक्स, ग्लैन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन को भी रिटेन किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : चीते की तरह लगाई छलांग, एक हाथ से लपका कैच, रोहित शर्मा ने कानपुर में लूटी महफिल