Yuvraj Singh Deepika Padukone Bollywood Actress: कई सारे भारतीय क्रिकेटर बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ रिलेशन को लेकर चर्चाओं में घिरे रहे हैं. अब 2011 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह एक बॉलीवुड एक्ट्रेस का जिक्र करने के कारण जमकर ट्रोल हो रहे हैं. यह मामला 2007 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. युवराज ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन बहुत से लोगों का मानना है कि वो दीपिका पादुकोण के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है आइए जानते हैं.

युवराज सिंह ने उस अभिनेत्री का जिक्र करते हुए कहा, “मैं एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहा था, मैं जिसका नाम नहीं लूंगा. उन दिनों उनका काफी नाम हुआ करता था और बहुत अनुभवी भी थीं. उनकी एडीलेड में शूटिंग चल रही थी. मैंने उनसे कहा कि कुछ समय के लिए मुलाकात बंद कर देते हैं क्योंकि मैं ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हूं और मुझे उसी पर ध्यान लगाना है. मगर वो मेरा पीछा करते-करते बस के जरिए कैनबेरा आ पहुंची थी.”

तुम यहां क्या…

युवराज सिंह ने बताया कि वो पहले 2 टेस्ट मैचों में रन नहीं बना पाए थे. पहले 2 टेस्ट की चार पारियों में उन्होंने महज 17 रन बनाए थे. जब यह अभिनेत्री उनके पीछे-पीछे कैनबेरा पहुंची तो युवराज ने पूछा, “तुम यहां क्या कर रही हो?” तो सामने से अभिनेत्री का जवाब आया कि, “मैं तुम्हारे साथ समय बिताना चाहती हूं.”

भारत के दिग्गज ऑलराउंडर ने आगे खुलासा किया, “मैंने रात में उनसे बात की और बोला कि हम दोनों को अपने-अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि मैं ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हूं और तुम जानती हो कि इसका क्या मतलब है. हम कैनबेरा से एडीलेड के लिए निकल रहे थे और उन्होंने ही मेरा सूटकेस पैक किया था.”

पहनने पड़े गर्लफ्रेंड के जूते

युवराज सिंह को अगली सुबह आभास हुआ कि उनके जूते नहीं मिल रहे हैं और 10 मिनट बाद ही उन्हें टीम की बस में सवार होना था. ऐसे में युवराज ने अपनी एक्सट्रेस गर्लफ्रेंड से पूछा कि उनके जूते कहां हैं, तो सामने से जवाब आया कि जूते तो बैग में पैक हो चुके हैं. ऑलराउंडर खिलाड़ी ने पूछा कि वो अब बस में कैसे जाएंगे तो बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने जूते पहनने की सलाह दी, जो गुलाबी रंग के थे.

युवराज सिंह ने उस लम्हे को याद करते हुए बताया, “मुझे गुलाबी स्लिप-ऑन जूते पहनने पड़े. मैं शर्मिंदा होने से बचने के लिए कैरी बैग (थैला) से जूतों को छुपाते हुए चलने की कोशिश कर रहा था. बस में चढ़ते ही साथी खिलाड़ियों ने मेरे जूते देखे और तालियां बजानी शुरू कर दीं. मैं तब तक उन्हीं जूतों को पहन कर घूमा जब तक मैंने नई चप्पल नहीं खरीद ली.”

सोशल मीडिया पर काफी लोग दावा कर रहे हैं कि युवराज, दीपिका पादुकोण की बात कर रहे हैं जिन्होंने साल 2007 में हिन्दी फिल्म सिनेमा में डेब्यू किया था. मगर दूसरी ओर 2007 में ही युवराज ने किम शर्मा को भी डेट किया था, जिन्हें सबसे ज्यादा मोहब्बतें फिल्म में अभिनय के लिए पहचाना जाता है.

यह भी पढ़ें:

IPL Auction 2025: BCCI के सख्त नियम ने बढ़ाई विदेशी खिलाड़ियों की मुश्किलें, अब करना होगा ये काम





Source link