Rahul Dravid Head Coach Rajasthan Royals: राहुल द्रविड़ की सालों बाद राजस्थान रॉयल्स में वापसी हो गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक द्रविड़ को आईपीएल 2025 से पहले टीम का हेड कोच बना दिया गया है. द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के साथ एक डील साइन की है. द्रविड़ का इस टीम के साथ पुराना कनेक्शन रहा है. वे अपने आईपीएल करियर के दौरान राजस्थान के कप्तान रह चुके हैं. इसके बाद टीम के मेंटर भी रहे. द्रविड़ राजस्थान के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ गए थे. उनकी कोचिंग में हाल ही में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब भी जीता.

क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक राजस्थान ने द्रविड़ को हेड कोच बनाया है. उन्होंने राजस्थान के साथ एक डील साइन की है. द्रविड़ हेड कोच बनने के बाद मेगा ऑक्शन के दौरान अहम भूमिका निभाएंगे. उनका टीम के साथ काफी अच्छा रिश्ता रहा है. कप्तान संजू सैमसन भी द्रविड़ के काफी करीब रहे हैं. द्रविड़ ने संजू को अंडर 19 के दिनों से देखा है.

राजस्थान के कप्तान और मेंटर रह चुके हैं द्रविड़ –

द्रविड़ का आईपीएल करियर शानदार रहा है. वे आईपीएल 2012 और 2013 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रह चुके हैं. इसके बाद भी टीम के साथ दो साल और जुड़े रहे. द्रविड़ 2014 और 2015 में टीम के मेंटर और डायरेक्टर रहे. वे इसके बाद 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़ गए. द्रविड़ इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अहम भूमिका में जुड़े.

 

अपडेट जारी है…

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: कोहली का वह रिकॉर्ड जो अभी तक नहीं तोड़ पाए रोहित, इस मामले में धोनी भी हैं पीछे



Source link