Shoaib Malik Match Fixing: पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर शर्मसार हो गया है क्योंकि दिग्गज खिलाड़ी बासित अली ने शोएब मलिक पर मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं. सालों पहले मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमिर और सलमान बट पर लगे फिक्सिंग के आरोपों की याद अब एक बार फिर ताजा हो गई है. दरअसल बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने जानबूझकर अपनी टीम को हराया था.
दरअसल बासित अली ने साल 2005 में हुई नेशनल टी20 कप के मुद्दे को एक बार फिर उछाल दिया है. पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने उस टूर्नामेंट में हुए सियालकोट स्टालियंस बनाम कराची जेब्राज मैच को याद किया, जिसमें स्टालियंस को आखिरी 4 ओवर में महज 25 रन बनाने थे. स्टालियंस के कप्तान शोएब मलिक अर्धशतक लगाकर क्रीज पर डटे हुए थे और उनकी टीम जीत की दहलीज पर खड़ी थी. मलिक 53 गेंद में 88 रन बनाकर नाबाद लौटे थे, फिर भी उनकी टीम 4 रन से मैच हार गई थी. इस कारण स्टालियंस और मलिक की पारी पर सवाल खड़े होने लगे थे.
हालांकि शोएब मलिक ने मैच के बाद हुए एक इंटरव्यू में अपनी पारी का बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन लोगों के लिए उनकी बातों पर भरोसा करना बहुत मुश्किल काम प्रतीत हो रहा था. मलिक पर बाद में जुर्माना भी ठोका गया. बासित अली यहीं नहीं रुके क्योंकि उन्होंने मलिक को चैंपियंस वनडे कप 2024 में मलिक को स्टालियंस का मेंटॉर बनाए जाने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर भी निशाना साधा है.
पाकिस्तान और फिक्सिंग का पुराना नाता
पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों का मैच फिक्सिंग से बहुत पुराना नाता रहा है. मोहम्मद आसिफ, सलमान बट और मोहम्मद आमिर के स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं. उनके अलावा मोहम्मद इरफान, खालिद लतीफ और आकिब जावेद समेत कई पाक खिलाड़ियों का नाम मैच फिक्सिंग मामलों से जुड़ा रहा है.
यह भी पढ़ें: