SL vs NZ 2nd Test Prabath Jayasuriya Fiffer: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन तक श्रीलंका पूरी तरह से न्यूजीलैंड पर हावी थी. इस टेस्ट मैच की पहली पारी तीसरे दिन ब्रेक तक चली. जिसमें श्रीलंकाई टीम ने कई कारनामे किए. इन्हीं में से एक रहा श्रीलंकाई गेंदबाज प्रभात जयसूर्या का कारनामा. जिनके सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए. प्रभात जयसूर्या ने पहली पारी में 6 विकेट लिए.

जयसूर्या के सामने नतमस्तक हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज
दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी पूरी तरह से श्रीलंका के हाथ में रही. जिसमें श्रीलंका ने 602 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी. जवाब में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को प्रभात जयसूर्या आड़े-हाथों लिया. प्रभात जयसूर्या ने पहली पारी में 18 ओवर की गेंदबाजी की. 18 ओवर में 2.33 की इकॉनमी से 42 रन देकर 6 विकेट लिए. जिसमें 6 मेडन ओवर भी शामिल रहा.

प्रभात जयसूर्या ने दूसरे दिन डेवोन कॉनवे का विकेट लेकर अपना खाता खोला और तीसरे दिन उन्होंने केन विलियमसन और 4 अन्य बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. विलियमसन 53 गेंदों में केवल 7 रन बनाकर जयसूर्या की गेंद पर धनंजय डी सिल्वा को कैच दे बैठे. इसके बाद ग्लेन फिलिप्स, टॉम ब्लंडेल और टिम साउथी भी जयसूर्या का शिकार बने.

गॉल में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • मुथैया मुरलीधरन – 11 बार
  • रंगना हेराथ – 9 बार
  • प्रभात जयसूर्या – 8 बार
  • रमेश मेंडिस – 5 बार
  • दिलरुवान परेरा – 4 बार

डेब्यू मैच में छाए निशान पेरिस
श्रीलंका के गेंदबाज निशान पेरिस न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस पहले टेस्ट मैच में निशान पेरिस ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. निशान पेरिस ने 17.5 ओवर में 1.85 की इकॉनमी से 33 रन देकर 3 विकेट लिए. इसमें 3 मेडन ओवर भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं…





Source link