Suryakumar Yadav Ruled Out of Duleep Trophy 2024: भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव दिलीप ट्रॉफी 2024-2025 के पहले चरण से बाहर हो गए हैं. उन्हें बुची बाबू टूर्नामेंट में पिछले सप्ताह मुंबई के लिए खेलते हुए हाथ में चोट आई थी. फिलहाल उन्हें आराम की सलाह दी गई है और अभी फिटनेस प्रक्रिया से गुजरने के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में मौजूद हैं.

याद दिला दें कि सूर्यकुमार पिछले सप्ताह टीएनसीए इलेवन (TNCA XI) के लिए दूसरी पारी में बैटिंग नहीं कर पाए थे. उन्हें मैच के तीसरे दिन हाथ में चोट आई थी और उसके बाद वो मैदान में फील्डिंग करने भी नहीं आए थे. उस समय मुंबई टीम के मैनेजमेंट ने माना था कि सूर्या को ज्यादा गंभीर रूप से चोटिल होने से बचाने के लिए उन्हें फील्डिंग करने और बैटिंग करने नहीं भेजा गया था.

टेस्ट टीम में वापसी की है उम्मीद

सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद जताई थी. उन्होंने पिछले करीब एक साल में कोई फर्स्ट-क्लास मैच नहीं खेला है और टेस्ट टीम में वापसी के इरादों से ही उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में भाग लेने का फैसला लिया था. सूर्यकुमार की चोट ऐसे समय में आई है जब भारतीय टीम को अगले 5 महीनों के अंदर 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. ये सभी मुकाबले इसलिए महत्वपूर्ण होगे क्योंकि इनमें जीतकर भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह पक्की हो सकती है.

सूर्या के अलावा दिलीप ट्रॉफी से मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक के रूप में 2 तेज गेंदबाज भी बीमार होने के कारण दिलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. रवीन्द्र जडेजा भी इस आगामी टूर्नामेंट का भाग नहीं होंगे, जिसपर BCCI ने कुछ स्पष्टता नहीं दी है. सिराज और मलिक की जगह नवदीप सैनी और गौरव यादव खेलते दिखेंगे.

यह भी पढ़ें:

Photos: रोहित-विराट और जडेजा समेत वो बड़े खिलाड़ी, जो दिलीप ट्रॉफी में नहीं दिखेंगे



Source link