Najmul Hossain Shanto Reaction: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला गया. मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की. बारिश के कारण मुकाबले में करीब ढाई दिन बर्बाद हुए, लेकिन फिर भी रोहित बिग्रेड ने जीत अपने नाम की. कानपुर में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने बल्लेबाजों को दोषी ठहराया. शांतो ने इस तरह से बयान दिया जैसे मानिए वह बहाना बना रहे हों. 

शांतो ने कहा कि खराब बल्लेबाजी के चलते बांग्लादेश ने दोनों टेस्ट गंवा दिए. बांग्लादेशी कप्तान ने अश्विन और जडेजा का उदाहरण देते हुए समझाया कि कैसे चेन्नई टेस्ट में दोनों बल्लेबाजों ने अहम वक्त पर शानदार साझेदारी की थी. 

मैच के बाद नजमुल हुसैन शांतो ने कहा, “हमने दोनों ही टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. इन हालातों में हमें सिर्फ अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत है. अगर आप हमारे बल्लेबाजों को देखेंगे, तो हमने 30-40 गेंदें खेलीं और आउट हो गए. जिस तरह अश्विन और जडेजा ने उस वक्त बल्लेबाज की थी- उन्होंने शानदार बल्लेबाज की थी. उस साझेदारी ने हमसे मैच छीन लिया था. इस पारी में मोमिनुल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह अच्छा था.”

यशस्वी जायसवाल ने किया कमाल, बने प्लेयर ऑफ द मैच

कानपुर टेस्ट में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने दोनों ही पारियों में अर्धशतक लगाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. जायसवाल की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली. पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज ने 51 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 72 रन स्कोर किए थे. इसके अलावा दूसरी पारी में जायसवाल के बल्ले से 45 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्की की मदद से 51 रनों की पारी निकली. 

 

ये भी पढ़ें…

2 दिन में भारत ने निकाली बांग्लादेश की हेकड़ी, WTC के फाइनल में कर लिया प्रवेश? जानें अब कैसा है समीकरण



Source link