Hardik Rai With Daughter Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी हार्दिक राय अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दोनों की जोड़ी देखते ही बन रही है. दरअसल हार्दिक राय मैच के दौरान मैदान पर हैं. इस बीच बेटी की मैदान पर एंट्री होती है. जिसके बाद हार्दिक राय अपनी बेटी के साथ खेलने में लग जाते हैं. बहरहाल सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि यह आज के दिन इंटरनेट पर सबसे प्यारा वीडियो है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर हार्दिक राय के फैंस को वीडियो खूब पसंद आ रहा है. बहरहाल सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि, यह वीडियो तकरीबन 3 दिन पुराना है. हॉकी इंडिया लीग ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं.


ऐसा रहा है हार्दिक राय का हॉकी करियर

बताते चलें कि हार्दिक राय का जन्म 23 सितंबर 1998 को पंजाब के जालंधर में हुआ. उनके पिता वरिंदरप्रीत सिंह रे पुलिस अधिकारी हैं. साथ ही वह भारत के लिए खेल चुके हैं. इसके अलावा दादा प्रीतम सिंह रे भारतीय नौसेना में हॉकी कोच थे. हार्दिक राय ने अपने दादा के संरक्षण में अपने गाँव खुसरोपुर में एक युवा के रूप में हॉकी खेली. अपने चाचा गुरमेल सिंह और जुगराज सिंह , दोनों पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की तरह, हार्दिक ने विंग्स में डिफेंडर के रूप में खेलना शुरू किया. उन्होंने 2012 में हॉकी को गंभीरता से लिया और जालंधर में सुरजीत हॉकी अकादमी में जाने से पहले मोहाली में पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स अकादमी में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-

CT 2025: ‘मैं पक्षपाती नहीं, लेकिन गंभीर बहुत…’, अश्विन ने अपनी टीम से पंत और जायसवाल को क्यों किया बाहर

IND vs ENG: भारत ने क्यों किया पहले बॉलिंग का फैसला? सूर्यकुमार यादव ने बताया कारण, देखें प्लेइंग इलेवन





Source link