डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने संयुक्त किसान मोर्चा समन्वय समिति से रविवार को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि वह किसानों के समूह के सैनिक बने रहेंगे। उन्होंने अपने पत्र में इस्तीफे के पीछे की वजह भी बताई है।
योगेंद्र यादव ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि बीते 31 अगस्त की जूम मीटिंग में मैने सूचित कर दिया था कि मैं अब संयुक्त किसान मोर्चा की कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य की जिम्मेदारी नहीं निभाने में असमर्थ हूं। उन्होंने इस्तीफे में आगे कहा है कि अपनी पार्टी स्वराज इंडिया के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दलों के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश में हूं ताकि किसान आंदोलन के हाथ भी होंगे।
— ANI (@ANI) September 4, 2022
इस्तीफे की वजह
गौरतलब है कि योगेंद्र यादव के इस्तीफे वाले पत्र से स्पष्ट है कि अब वो अपनी पार्टी स्वराज इंडिया पर ज्यादा ध्यान देने में जुट गए। जिसकी वजह से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सही से नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि अब मेरे लिए संभव नहीं हो पाएगा कि मैं संयुक्त किसान मोर्चा की कोऑर्डिनेशन कमेटी की जिम्मेदारी के साथ न्याय कर पाऊंगा।
ऐसे में माना जा रहा है कि योगेंद्र यादव ने इन्हीं वजहों से अपने दायित्वों से हटने का फैसला लिया है। उन्होंने आगे पत्र में लिखा कि कृपया मेरे इस पत्र को संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक के सामने रखकर मुझे इस जिम्मेवारी से मुक्त किया जाए। मेरी जगह मेरे संगठन जय किसान आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवीक साहा इस जिम्मेदारी के लिए उपलब्ध रहेंगे।’