Rohit Sharma Son Photo: रोहित शर्मा नवंबर 2024 में दूसरी बार पिता बने थे. उनकी वाइफ रितिका सजदेह (Rohit Sharma Wife) ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने अहान शर्मा रखा था. अब रोहित अपनी फैमिली संग दिखे हैं, खासतौर पर उनके बेटे अहान शर्मा की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. रोहित के बेटे अहान की पहली तस्वीर सामने आने के बाद फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
जैसे ही अहान की तस्वीर सामने आई, फैंस उसके लिए सोशल मीडिया पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. कई फैंस ने कहा कि रोहित शर्मा का बेटा बिल्कुल उन्हीं पर गया है. वायरल हो रहे वीडियो में अहान को रितिका ने गोद में लिया हुआ है, वहीं बेटी समायरा भी उनके साथ मौजूद हैं. एक फैन ने कहा कि रोहित शर्मा का बेटा बहुत क्यूट है, भगवान उसे बुरी नजर से बचाए. वहीं एक व्यक्ति ने रिक्वेस्ट करके कहा कि रोहित को अपने बेटे के साथ अलग फोटो शेयर करनी चाहिए.
He’s so cute. May God protect him from all evil eyes. pic.twitter.com/9NeBTA2rF2
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) April 14, 2025
IPL में जारी है रोहित शर्मा का संघर्ष
भारत की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनका रन बनाने के लिए संघर्ष IPL 2025 में भी जारी है. मौजूदा सीजन में खेले 5 मैचों में रोहित केवल 56 रन बना सके हैं, जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 18 रन रहा है.
मुंबई इंडियंस ने अभी तक 6 मैच खेलने के बाद सिर्फ दो जीत दर्ज की हैं और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली MI फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. मुंबई इंडियंस का अगला मैच 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा. प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए मुंबई के लिए अगला मैच जीतना बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली ने क्यों किया अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ‘रिसेट’, IPL 2025 के बीच बड़े राज से उठाया पर्दा