Hapyy Birthday Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाजों में शुमार मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से मैदान पर वापसी नहीं कर सके हैं. इंजरी के चलते शमी ने वनडे विश्व कप के बाद सर्जरी करवाई थी और अब वह वापसी के लिए नेशनल क्रिकेट अकेडमी में जमकर मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच हम आपको शमी के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे, जो अब तक कोई दूसरा भारतीय गेंदबाज हासिल नहीं कर सका है. 

वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट 

मोहम्मद शमी भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. शमी ने 2023 के वनडे विश्व कप में जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी. शमी ने भारत के लिए वर्ल्ड कप के 18 मैच खेलते हुए 55 विकेट चटका लिए हैं. 2023 के वनडे विश्व कप में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. शमी ने सिर्फ 7 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए थे. 

बता दें कि शमी ने भारत के लिए 2015 के वनडे विश्व कप में 17 विकेट चटकाए थे. इसके बाद 2019 के वनडे विश्व कप में उन्होंने 14 विकेट अपनी झोली में डाले. फिर 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 24 विकेट से साथ तूफान ही ला दिया था. टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में भारतीय पेसर ने 7 विकटे झटके थे. 

2019 के विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शमी ने हैट्रिक ली थी. वह वनडे विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने थे. 

अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि शमी भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 122 पारियों में उन्होंने 27.71 की औसत से 229 विकेट चटका लिए हैं. इसके अलावा वनडे की 100 पारियों में शमी 23.68 की औसत से 195 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 23 पारियों में उन्होंने 24 विकेट लिए हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

MS Dhoni Wife Sakshi: एमएस धोनी की वाइफ साक्षी ने पी ‘सिगरेट’? जानें वायरल तस्वीर का सच



Source link