Vinesh Phogat Disqualified: पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन ने हर भारतीय को तगड़ा झटका दिया है. विनेश ने बीते दिन यानी मंगलवार को सबसे पहले चार बार की वर्ल्ड चैंपियन और पिछले ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट को पटका और फिर क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में शानदार जीत दर्ज की. विनेश का गोल्ड मेडल जीतना लगभग तय था, लेकिन फाइनल से पहले ओवरवेट होने की वजह से उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. अब रेस्लिंग फेडरेशन ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है.
बता दें कि विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. वह 50 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं. अब खबर आई है कि आईओए अध्यक्ष पीटी उषा और भारत के शेफ डी मिशन गगन नारंग का भारतीय प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही यूडब्ल्यूडब्ल्यू अध्यक्ष से मुलाकात करेगा. वहीं रेस्लिंग फेडरेशन ने भी इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. हालांकि, विनेश का डिसक्वालीफिकेशन वापस नहीं लिया जाएगा. ओलंपिक संघ ने उनकी जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान को प्रमोट कर दिया है.
पेरिस ओलंपिक में भारत को दूसरी बार लगा झटका
यह भारत के लिए कुश्ती में दूसरा बड़ा झटका है. इससे पहले 68 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लेने वाली भारतीय महिला पहलवान निशा दहिया इंजरी के चलते मेडल नहीं ला सकी थीं. निशा को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. निशा को उत्तर कोरिया की सोल गुम में 10-8 से हराया था. इस हार के साथ ओलंपिक में निशा का सफर समाप्त हो गया था.
निशा शानदार खेल दिखा रही थीं. वह दूसरा हाफ शुरू होने तक 4-0 से आगे चल रही थीं. दूसरे ही हाफ में उनके कंघे में इंजरी हो गई. इसके बाद मैच के बीच कई बार डॉक्टर मैदान पर आए. निशा ने इंजरी के बावजूद हार नहीं मानी और मैच पूरा किया. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.