Virat Kohli Advice Yash Dayal Against MS Dhoni: यश दयाल बहुत जल्द भारतीय टीम के लिए खेलते हुए अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू कर सकते हैं. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच की भारतीय टीम में शामिल किया गया है. ये वही यश दयाल हैं जिनकी गेंदों पर आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने 5 छक्के लगाए थे. उनका एक और यादगार किस्सा IPL 2024 में आया, जब उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद भी एमएस धोनी को आउट कर दिया था.

दरअसल 18 मई 2024 को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच हुआ था. यह मैच इसलिए भी अहम था क्योंकि RCB ने जीत दर्ज कर CSK को प्लेऑफ में जाने से वंचित रख दिया था. उस मैच का आखिरी ओवर यश दयाल करने आए थे, जिसकी पहली ही गेंद पर एमएस धोनी ने 110 मीटर लंबा छक्का लगा दिया था. उसके बाद विराट कोहली, यश के पास आए और उनकी सलाह से अगली ही गेंद पर धोनी आउट हो गए थे.

विराट कोहली का मास्टरप्लान

अब एक नया अपडेट सामने आया है कि एमएस धोनी को आउट करने वाली गेंद डालने से पहले विराट कोहली ने आखिर यश दयाल को क्या सलाह दी थी. न्यूज24 के अनुसार यश दयाल ने बताया, “विराट भाई ने मुझसे कहा कि एमएस धोनी को गेंद में गति नहीं देनी है क्योंकि उन्हें तेज गेंद पसंद हैं. पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद विराट भाई ने मुझे शांत किया और उनके साथ बात करने से मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ.”

हालांकि यश दयाल के लिए आईपीएल 2024 कुछ खास अच्छा नहीं रहा, लेकिन वो पूरे सीजन में RCB के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. उन्होंने सीजन में 14 मैचों में 15 विकेट चटकाए थे. वो अब उम्मीद कर रहे होंगे कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिले.

यह भी पढ़ें:

नीरज चोपड़ा से अच्छी तकनीक और विराट जैसा गुस्सा, नवदीप सिंह गोल्ड जीत बन गए देश के नए ‘हीरो’



Source link