शनिवार को चुनाव आयोग की केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक हुई है। हर चरण में एक हफ्ते तक प्रचार की छूट देने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है। पांच राज्यों में लगे प्रतिबंध को 31 जनवरी के अंत तक बढ़ाया गया है।

आठ जनवरी को पांच राज्यों में इलेक्‍शन की तारीखों की घोषणा के बाद चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों और जनसभाओं पर रोक लगाई थी। इस दौरान कहा गया था कि कोरोना के हालात के समीक्षा के बाद फैसला लिया जाएगा। 15 जनवरी को समीक्षा के बाद बैन 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था।