Axar Patel Fifty Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) की शुरुआत हो चुकी है. आज यानी 05 सितंबर, गुरुवार से शुरू हुई दिलीप ट्रॉफी में दो मैच खेले जा रहा हैं, जिसमें दूसरा मुकाबला इंडिया सी और इंडिया डी के बीच हो रहा है. इस मैच में अक्षर पटेल (Axar Patel) की तरफ से धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिली. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी के लिए खेल रहे अक्षर पटेल ने बड़े ही खास अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसका वीडियो बीसीसीआई के जरिए शेयर किया गया.
अक्षर ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 118 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए. अक्षर ने इस दौरान तीन गेंदों में 2 छक्के और 1 चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया. अक्षर 74 गेंदों में 37 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने गेंदबाजी करने आए मानव सुथार को रिमांड पर लिया और पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. फिर अगली गेंद पर अक्षर ने चौका लगा दिया. अगली गेंद लेग बाई के जरिए चौके के लिए गई और फिर उसके अगली गेंद पर छक्का लगाकर अक्षर ने अर्धशतक पूरा कर लिया.
Axar Patel on 🔥
Smashes 6⃣4⃣6⃣ off Manav Suthar as he brings up his 50!#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/u0KTJISm6b pic.twitter.com/g8lVbi52Vp
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 5, 2024
अक्षर के अलावा सभी बल्लेबाज हुए फ्लॉप
जहां अक्षर पटेल ने इंडिया डी के लिए ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं टीम के बाकी सभी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप होते दिखाई दिए. मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए उतरी श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी 164 रनों पर ही सिमट गई, जिसमें 86 रनों का योगदान अक्षर पटेल का रहा.
अक्षर के बाद टीम के लिए सबसे बड़ी पारियां सारांश जैन और श्रीकर भरत की रहीं. दोनों ही बल्लेबाजों ने 13-13 रन स्कोर किए. टीम के कुल 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके, जिसमें 3 बल्लेबाजों का तो खाता भी नहीं खुला.
इस दौरान इंडिया सी के लिए विजयकुमार वैश्य ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. बाकी अंशुल कंबोज और हिमांशु चौहान ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मानव सुथार और रितिक शौकीन को 1-1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें…
अखिलेश यादव ने ओलंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत से की मुलाकात, फोटो शेयर कर जानें क्या कहा