Stock Market Closing On 14 May 2024: मंगलवार का कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद मंगल साबित हुआ है. ऑटो एनर्जी स्टॉक्स में निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार में ये शानदार तेजी देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी जोरदार तेजी रही. आज के कारोबार में निवेशकों की संपत्ति में 4.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. बाजार होने पर बीएसई सेंसेक्स 73,000 के आंकड़े को पार करते हुए 328 अंकों के उछाल के साथ 73,104 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 118 अंकों के उछाल के साथ 22,217 अंकों पर क्लोज हुआ है. 

4.73 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति 

शेयर बाजार में जोरदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में जोरदार उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप फिर से 400 लाख करोड़ के पार कर गया और ये 402.14 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में  397.41 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 4.73 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. 

सेक्टर का हाल 

आज के सत्र में बाजार में ऑटो, एनर्जी, बैंकिंग, मेटल्स, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप स्टॉक्स भी शानदार उछाल के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 तेजी के साथ और 10 गिरकर बंद हुए. कुल 3928 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हुई जिसमें 2698 स्टॉक्स हरे निशान में और 1111 स्टॉक्स गिरकर बंद हुए. 114 के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. 

चढ़ने और गिरने वाले शेयर्स 

तेजी वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.76 फीसदी, एलएंडटी 2.54 फीसदी, एनटीपीसी 1.45 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.28 फीसदी, सन फार्मा 1.27 फीसदी, रिलायंस 1.23 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि टीसीएस 1.14 फीसदी, नेस्ले 1.05 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.94 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

ये भी पढ़ें 

EPFO ने किया शिक्षा शादी हाउसिंग के लिए ऑटो क्लेम सुविधा को लॉन्च,1 लाख रुपये हुई एडवांस क्लेम लिमिट

 



Source link