2025 ICC Champions Trophy T20 Format: चैंपियंस ट्रॉफी का मसला अब तक सुलझ नहीं पाया है. टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. कथित तौर पर टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है, लेकिन अभी आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं हो सका है. इसी बीच सामने आई खबर चौंका देने वाली है, जिसमें बताया गया कि टूर्नामेंट वनडे की जगह टी20 फॉर्मेट हो सकता है. 

आईसीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार, टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा 100 दिन पहले हो जानी चाहिए थी. अगर चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी, 2025 से होगी, तो शेड्यूल का एलान 12 नवंबर, 2024 तक हो जाना चाहिए था. बताते चलें कि भारत के इनकार के बाद शेड्यूल में देरी हो रही है. दरअसल टीम इंडिया की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार किया जा चुका है. टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल को लेकर भी बात चल रही है. अब शेड्यूल जारी होने के बाद ही पता लगेगा कि टूर्नामेंट के मैच कहां होंगे. 

टी20 फॉर्मेट में हो सकता है टूर्नामेंट 

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी का विवाद आज यानी 11 दिसंबर तक सुलझ नहीं पाया, जैसा कि पहले ही अनुमान लगाया गया था. हम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से अब केवल 75 दिन दूर हैं और हितधारकों को डर है कि जल्द ही कोई समाधान नहीं निकलेगा. इसलिए एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है. लंबे वक्त से वनडे फॉर्मेट में हो रहे टूर्नामेंट को टी20 फॉर्मेट में बदला जा सकता है. 

हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि यह कुछ नया नहीं है. पहले यह बताया गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी अगले संस्करण से टी20 प्रारूप में आयोजित की जाएगी, लेकिन बीसीसीआई-पीसीबी विवाद के चलते यह अगले साल ही हो सकता है. हालांकि अभी इस बात को लेकर किसी भी तरह कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट का आयोजन किस फॉर्मेट में होगा. 

 

ये भी पढ़ें…

WTC Final Qualification: टॉप पर दक्षिण अफ्रीका, अब कैसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया?



Source link