24 वर्षीय अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है. उन्हें अर्शदीप सिंह की चोट के बाद टीम में जगह मिली है. अंशुल आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे, उन्होंने पिछले साल रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचा था. वह अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन महत्वपूर्ण बात है कि वह अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.

अंशुल कंबोज का जन्म 6 दिसंबर, 2000 को हरियाणा के करनाल जिले में हुआ था. वह राइट आर्म मीडियम तेज गेंदबाज हैं. वह एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. 2021 से वह घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेल रहे हैं.

अंशुल पिछले महीने इंग्लैंड में थे, जहां इंडिया-ए के लिए खेलते हुए उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे. उन्होंने पहले मैच में 1 विकेट लिया था और 23 रन बनाए थे. दूसरे मैच में उन्होंने दोनों पारियों में 4 (2+2) विकेट लिए थे और अर्धशतक भी जड़ा था.

फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड

  • मैच: 24 
  • विकेट: 79 
  • रन: 486 
  • 10 विकेट- 1 बार
  • 5 विकेट हॉल- 2 बार
  • 4 विकेट हॉल- 2 बार

2022 में किया था रणजी ट्रॉफी में डेब्यू

अंशुल कंबोज ने फरवरी 2022 को हरियाणा के लिए त्रिपुरा के खिलाफ खेलते हुए रणजी में डेब्यू किया था. 2022-23 सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 7 मैचों में 7 विकेट लिए थे. 2023-24 विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 10 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे. इन प्रदर्शन के आधार पर उन्हें मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में खरीदा. 2024-25 दलीप ट्रॉफी में उन्होंने 3 मैचों में 16 विकेट लिए थे, वह ‘इंडिया सी’ के लिए खेले थे.

अंशुल कंबोज ने रणजी ट्रॉफी में रचा था इतिहास

अंशुल ने नवंबर, 2024 में रणजी ट्रॉफी के दौरान ऐतिहासिक स्पेल डाला था. उन्होंने केरल के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लिए थे. वह ऐसा करने वाले इतिहास के तीसरे गेंदबाज बने थे. रोहतक में खेले गए इस मैच में उन्होंने 30.1 ओवरों के स्पेल में 49 रन देकर 10 विकेट लिए थे.

अंशुल कंबोज का आईपीएल रिकॉर्ड

अंशुल ने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के लिए 2024 में खेलते हुए की थी. इस सीजन उन्होंने 3 मैच खेले थे, जिनमें 2 विकेट लिए थे. 2025 में उन्हें एमएस धोनी की कप्तानी में खेलने का मौका मिला, इस सीजन उन्होंने 8 मैच खेले और 10 विकेट लिए.

अब अंशुल ने भारतीय टीम में जगह बनाई है, उन्हें अर्शदीप सिंह के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया. चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. भारत के लिए ये ‘करो या मरो’ वाला मैच है. 1-2 से पिछड़ी हुई टीम इंडिया को हर हाल में ये टेस्ट जीतना है.



Source link