भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे के लिए रांची से रायपुर जाते समय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एयरपोर्ट पर विराट कोहली बीसीसीआई सिलेक्टर प्रज्ञान ओझा से बातें करते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो इस वजह से वायरल हो रहा है, क्योंकि विराट और रोहित शर्मा के विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की बातें हो रही हैं. दरअसल दोनों दिग्गज 2027 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं, लेकिन कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अभी उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया गया है कि वह वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहेंगे.
विराट कोहली और सिलेक्टर प्रज्ञान ओझा गंभीर बात करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि हेड कोच गौतम गंभीर उनसे 4-5 सीट दूर बैठे हुए हैं. जबकि एक अन्य वीडियो में प्रज्ञान गंभीर के साथ बैठे हैं, लेकिन तब कोहली उनसे दूर बैठे हुए हैं. ये वीडियो ऐसे समय सामने आया जब कहा जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर ने रांची वनडे से पहले नेट पर विराट कोहली से बात नहीं की थी. टीम में मनमुटाव की बातें हो रही हैं.
एक खबर ये भी आई थी कि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर चाहते हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में खेलें. वीडियो में प्रज्ञान कोहली की बातें सुनते हुए दिख रहे हैं.
Some serious discussion between Virat Kohli and selector pragyan Ojha. https://t.co/fS88MRytDG pic.twitter.com/UrNcMWpfx5
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 2, 2025
शानदार फॉर्म में हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लगातार 2 बार वनडे में शतकीय साझेदारी की, दोनों ने रांची से पहले ऑस्ट्रेलिया में तीसरे वनडे में शतकीय साझेदारी की थी. तब रोहित शतक और विराट अर्धशतक बनाकर नाबाद रहे थे. रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में भी दोनों ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की, इसमें विराट कोहली ने 135 रन और रोहित ने 57 रन बनाए थे. इन पारियों की मदद से टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
पहला वनडे 17 रनों से जीतकर भारत 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हैं. दूसरा वनडे बुधवार, 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा. मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा, टॉस 1 बजे होगा.