Most Valued Franchise Of IPL: आईपीएल ऑक्शन से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, आईपीएल की ब्रैंड वेल्यू में गिरावट दर्ज की गई है. इससे पहले आईपीएल की ब्रैंड वैल्यू 92,500 थी, लेकिन अब यह 11.7 फीसदी गिरकर 82,700 पर पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल को ब्रॉडकास्टिंग राइड्स से काफी फायदा हुआ, लेकिन इसके बावजूद ब्रैंड वैल्यू में कमी दर्ज की गई है. वहीं, आईपीएल की सबसे ज्यादा ब्रैंड वैल्यू वाली टीम के तौर पर मुंबई इंडियंस को चुना गया है. इस लीग की सबसे ज्यादा ब्रैंड वैल्यू वाली टीम मुंबई इंडियंस है.
कोई नहीं है मुंबई इंडियंस के आसपास…
डी एंड पी एडवाइजरी की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल के मीडिया राइट्स की रिव्यू ब्रैंड वैल्यू गिरने के प्रमुख कारणों में एक है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अब आईपीएल मीडिया राइट्स में अलग तरह का नजरिया अपनाया जाएगा. इसके अलावा वॉयकाम-18 और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मर्जर आड़े आ रहा है. इस रिपोर्ट्स की मानें तो मुबंई इंडियंस सबसे ज्यादा ब्रैंड वैल्यू वाली टीम है. मुबंई इंडियंस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की ब्रैंड वैल्यू है. इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है.
आईपीएल की बाकी टीमों का हाल क्या है?
आईपीएल की बाकी टीमों की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु सबसे ज्यादा ब्रैंड वैल्यू वाली टीमों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर काबिज है. इसके बाद क्रमशः दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जाएंट्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स है. बताते चलें कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल टाइटल जीता. अब तक आईपीएल टाइटल मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा बार जीता है. इन दोनों टीमों ने 5-5 बार ट्रॉफी जीती है.
ये भी पढ़ें-