Harshit Rana Duleep Trophy 2024: हर्षित राणा (Harshit Rana) दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में इंडिया डी के लिए खेल रहे हैं. यहां हर्षित ने वही हरकत कर दी, जिसके चलते आईपीएल 2024 (IPL) में उन पर फाइन लगा था. फाइन लगने के बाद भी हर्षित बाज नहीं आए. दिलीप ट्रॉफी में हर्षित ने यह हरकत इंडिया सी के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के साथ की, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल हर्षित ने दिलीप ट्रॉफी में आईपीएल के जैसी फ्लाइंग किस दी. आईपीएल 2024 में हर्षित राणा ने मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद फ्लाइंग किस दी थी, जिसके लिए हर्षित पर फाइन भी लगा था. अब हर्षित ने रुतुराज गायकवाड़ को फ्लाइंग किस दी.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हर्षित राणा स्लिप कैच के जरिए इंडिया सी के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को आउट करते हैं. आउट करने के तुरंत बाद हर्षित अपने सिग्नेचर स्टाइल में फ्लाइंग किस देते हैं. आईपीएल में फाइन लगने के बावजूद भी हर्षित ने वही चीज दोबारा दोहराई. आईपीएल में हर्षित कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं.
— Gill Bill (@bill_gill76078) September 5, 2024
बॉलिंग में किया कमाल
हर्षित ने इंडिया सी और इंडिया डी के बीच खेले जा रहे मुकाबले के पहले दिन शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश किया. हर्षित ने 7 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 2 विकेट झटके. सबसे ज्यादा मजे की बात यह रही कि हर्षित ने 7 में से 5 ओवर मेडन फेंके. उन्होंने सिर्फ 13 रन खर्चे. हर्षित सबसे सफल गेंदबाज रहे. हर्षित के अलावा अक्षर पटेल ने भी 2 विकेट झटके. हालांकि अक्षर ने इस दौरान 6 ओवर में 16 रन दिए.
पहले दिन ऐसा रहा मुकाबले का हाल
इंडिया सी और इंडिया डी के बीच खेले जा रहे मुकाबले का पहला दिन काफी दिलचस्प रहा. पहले बैटिंग करने उतरी श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी 164 रनों पर सिमट गई. फिर जवाब में पहली पारी के लिए उतरी इंडिया सी ने दिन खत्म होने तक 91/4 रन स्कोर कर लिए.
ये भी पढ़ें…
IPL 2025 से पहले कुमार संगाकारा लेंगे गौतम गंभीर की जगह? जानें क्या हो सकता है बड़ा बदलाव