<p style="text-align: justify;">पेरिस पैरालंपिक के आठवें दिन (05 सितंबर) भारत 30 मेडल का आंकड़ा पार कर सकता है. अब तक पूरे हो चुके 7 दिनों में भारत के खाते में 24 मेडल आ चुके हैं. आज यानी आठवें दिन भारतीय एथलीट्स 8 मेडल जीत सकते हैं. यह भारत के लिए यह मेडल पैरा शूटिंग, ब्लाइंड जूडो, पैरा आर्चरी और एथलेटिक्स के कुछ खेलों में आ सकते हैं. हालांकि सभी 8 मेडल हासिल करने के लिए भारतीय एथलीट्स को तमाम खेलों के लिए मेडल यानी फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई करना पड़ेगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">आज के दिन पैरा पॉवरलिफ्टिंग मेंस 65 किलोग्राम फाइनल में भारत के अशोक मैदान पर होंगे. अशोक से गोल्ड मेडल की उम्मीद की जाएगी. इसके अलावा पैरा एथलेटिक्स में मेंस शॉटपुट एफ35 के फाइनल में अरविंद मैदान पर उतरेंगे. अरविंद से भी गोल्ड मेडल की उम्मीद की जाएगी. बाकी आज सभी एथलीट्स को मेडल मैच के लिए क्वालीफाई करके जगह हासिल करना पड़ेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज भारत के खाते में कितने मेडल आते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अच्छा रहा था 7वां दिन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक का सातवां अच्छा रहा था. देश के खाते में कुल 4 मेडल आए थे, जिसमें 2 गोल्ड और 2 सिल्वर शामिल थे. धर्मबीर ने मेंस क्लब थ्रो एफ51 में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा आर्चरी के मेंस रिकर्व में हरविंदर सिंह ने गोल्ड अपने नाम किया था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मेडल टैली में 13वें पायदान पर है भारत&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि अब तक भारत के खाते में कुल 24 मेडल आ चुके हैं. इन मेडल में भारत ने 5 गोल्ड, 09 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज जीत लिए हैं. मेडल टैली में भारत 13वें पायदान पर मौजूद है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पेरिस पैरालंपिक में 05 सितंबर को भारत का शेड्यूल</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शूटिंग&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दोपहर 1 बजे- मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 क्वालिफिकेशन- सिद्धार्थ बसु और मोना अग्रवाल&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>तीरंदाजी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दोपहर 1:50 बजे- मिश्रित टीम रिकर्व ओपन (प्री क्वार्टरफाइनल) &mdash; पूजा और हरविंदर सिंह बनाम अमांडा जेनिंग्स और टेमन केंटन-स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जूडो</strong></p>
<p style="text-align: justify;">1:30 बजे- महिलाओं का 48 किग्रा क्वार्टर फाइनल &ndash; कोकिला बनाम अकमारल नौटबेक (कजाखस्तान)&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">1:30 बजे- पुरुषों का 60 किग्रा क्वार्टर फाइनल &ndash; कपिल परमार बनाम मार्कोस ब्लैंको (वेनेजुएला)&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पावरलिफ्टिंग:</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रात 10:05 बजे- पुरुषों का 65 किग्रा तक का फाइनल &ndash; अशोक.</p>



Source link