Rajasthan Royals, IPL Auction 2025: आईपीएल 2024 सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन टाइटल जीतने में नाकाम रही है. अब नजरें आईपीएल 2025 सूजन पर है. हालांकि, इससे पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स से पहले किस-किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी? साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. हम नजर डालेंगे उन 3 खिलाड़ियों पर जिन्हें राजस्थान रॉयल्स रिलीज कर सकती है.
ट्रेंट बोल्ट
आईपीएल 2024 में ट्रेंट बोल्ट का प्रदर्शन अच्छा रहा. इस सीजन ट्रेंट बोल्ट ने 27.69 की एवरेज से 16 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, लेकिन वह अपने पुराने अंदाज में नजर नहीं आए. ट्रेंट बोल्ट के अलावा राजस्थान रॉयल्स के लिए आवेश खान और संदीप शर्मा जैसे भारतीय नामों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. ट्रेंट बोल्ट तकरीबन 34 साल के हो चुके हैं. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स शायद ही ट्रेंट बोल्ट पर अधिक पैसे खर्च करें. ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स ट्रेंट बोल्ट को रिलीज कर देगी.
ध्रुव जुरेल
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद ध्रुव जुरेल को भारतीय टेस्ट टीम के लिए चुना गया. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ध्रुव जुरेल ने अच्छी बल्लेबाजी के अलावा बेहतरीन विकेटकीपिंग की. राजस्थान रॉयल्स के पास यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, संजू सैमसन और रवि अश्विन जैसे भारतीय विकल्प हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स ध्रुव जुरेल को रिलीज कर देगी.
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल का नाम आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाजों में शुमार हैं. राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल को 6.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. इससे पहले युजवेंद्र चहल लंबे वक्त तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेले. आईपीएल 2024 सीजन में युजवेंद्र चहल ने 9.41 की इकॉनमी से रन खर्च किए. हालांकि, यह लेग स्पिनर 18 विकेट चटकाने में कामयाब रहा, लेकिन इस बात के आसार बेहद कम हैं कि राजस्थान रॉयल्स उन्हें रिटेन करेगी.
ये भी पढ़ें-
Watch: विराट कोहली के बैट से आकाशदीप ने जड़े 2 छक्के, शाकिब अल हसन के उड़े होश’, रिएक्शन वायरल