लॉर्ड्स में भारत की हार से टूटा सचिन और गांगुली का दिल, जो कहा वो आपको जरूर जानना चाहिए

लॉर्ड्स में भारत की हार से टूटा सचिन और गांगुली का दिल, जो कहा वो आपको जरूर जानना चाहिए


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला गया. इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम को 22 रनों से शिकस्त मिली. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के लिए मैच आसान बना दिया था. टीम इंडिया को चौथी पारी में सिर्फ 193 रन बनाने थे, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने सभी को निराश कर दिया. रवींद्र जडेजा(61*) आखिरी तक लड़ते रहे, लेकिन वो भारत को मैच नहीं जीता पाए. इस हार से करोड़ों भारतीय फैंस के साथ-साथ पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का भी दिल टूट गया.

सचिन-गांगुली ने लॉर्ड्स की हार के बाद ये कहा

भारतीय टीम की इस हार से करोड़ों फैंस का दिल टूट गया. इस हार के बाद सचिन और गांगुली भी काफी निराश दिखे. सचिन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “इतने पास, फिर भी इतने दूर…जडेजा, बुमराह और सिराज ने आखिरी तक संघर्ष किया. अच्छी कोशिश, टीम इंडिया. इंग्लैंड ने दबाव बनाए रखने के लिए अच्छा खेला और जो उन्हें रिजल्ट चाहिए था, वो हासिल किया. मेहनत से लड़ी हुई जीत पर बधाई.”

वहीं गांगुली ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “क्या टेस्ट मैच था…भारत लॉर्ड्स से बहुत निराश होकर जाएगा..उसने सभी 3 टेस्ट मैचों में बहुत अच्छा खेला. लेकिन 2-1 से पीछे हैं…यह एक ऐसा टेस्ट मैच था जिसे जीतना ता.. जडेजा ने कड़ी मेहनत की और दिखाया कि 193 का स्कोर बड़ा नहीं था.”

इंग्लैंड में 2-1 से सीरीज में हो गई आगे

इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच लीड्स के मैदान पर 5 विकेट से जीता था. इसके बाद दूसरे मैच में एजबेस्टन में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. लॉर्ड्स टेस्ट से पहले दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी. इस मैच में भारत के पास सबसे अच्छा मौका था, सीरीज में बढ़त हासिल करने का. लेकिन भारत 193 रनों के छोटे से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और इंग्लैंड ने ये मैच 22 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे हो गई.

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए किया टीम का एलान, शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को मिला मौका





Source link

93 साल में पहली बार भारतीय गेंदबाजों ने किया ऐसा, रच दिया इतिहास; जडेजा ने किया बड़ा कमाल

93 साल में पहली बार भारतीय गेंदबाजों ने किया ऐसा, रच दिया इतिहास; जडेजा ने किया बड़ा कमाल


भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला गया. इंग्लैंड ने यह मैच 22 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में भारतीय टीम 193 रनों का लक्ष्य पीछा कर रही थी. भारत के मुख्य बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हो गए, इसके बाद रवींद्र जडेजा ने नाबाद 61 रनों की पारी खेली, लेकिन वो भारत को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. टीम इंडिया भले ही ये मैच हार गई, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में इतिहास रच दिया. वहीं जडेजा ने भी इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

जडेजा ने अपने नाम किए बड़े रिकॉर्ड्स

जडेजा ने लॉर्ड्स में इतिहास रच दिया. जडेजा ने इस मैदान पर दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया. पहली पारी में जडेजा ने 72 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में 61 रन बनाकर नाबाद लौटे. जडेजा लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले इस मैदान पर साल 1952 में ये कारनामा वीनू मांकड़ ने किया था. मांकड़ ने पहली पारी में 72 और दूसरी पारी में 184 रन बनाए थे.

जडेजा ने अब इंग्लैंड में लगातार चार पारियों में अर्धशतक लगा दिया है. इस मैच में उन्होंन दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट मैच में पहली पारी में 89 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 69 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जडेजा अब इंग्लैंड में लगातार चार या उससे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं. जडेजा से पहले ऋषभ पंत ने लगातार पांच 50 प्लस का स्कोर बनाया था. वहीं सौरव गांगुली ने साल 2002 में लगातार चार 50 प्लस के स्कोर बनाए थे.

जडेजा ने इस मैच में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन भी पूरे कर लिए हैं. तीनों फॉर्मेट को मिलाकर उनके नाम 611 विकेट भी हैं. जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन बनाने और 600 से ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले ये कारनामा पूर्व भारतीय खिलाड़ी कपिल देव ने किया था. कपिल के नाम 687 विकेट और 9031 रन है.

यह भी पढ़ें-

कब और कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच अगला टेस्ट मैच, जानें चौथे मुकाबले की A टू Z डिटेल्स



Source link

टेस्ट मैच में एक ही दिन में गिर गए 27 विकेट, 137 साल से नहीं टूटा यह अनोखा रिकॉर्ड

टेस्ट मैच में एक ही दिन में गिर गए 27 विकेट, 137 साल से नहीं टूटा यह अनोखा रिकॉर्ड


टेस्ट क्रिकेट में आज से 137 साल पहले, साल 1888 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने मिलकर ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो आज तक नहीं टूट पाया है. दोनों टीमों के बीच एशेज सीरीज चल रही थी. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड दौरे पर थी. ये मैच लॉर्ड्स में चल रहा था. पहले दिन 13 विकेट गिरे. ऑस्ट्रेलिया ऑल आउट हो गई. वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने भी तीन विकेट गंवा दिए. इसके बाद दूसरे दिन वो हुआ, जो इतिहास बन गया.

एक ही दिन में गिरे 27 विकेट, दो दिन में ही खत्म हो गया टेस्ट मैच

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ये ऐतिहासिक मैच साल 1888 में खेला गया था. जब ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड गई थी. दोनों टीमों के बीच ये मैच सिर्फ दो दिन में ही खत्म हो गया. दोनों ही टीमों के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की कि कोई भी बल्लेबाज रन बना ही नहीं पा रहा था.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में मैच के पहले दिन ही सिर्फ 116 रनों पर आउट हो गई. इंग्लैंड के लिए बॉबी पील ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. पहले दिन ही इंग्लैंड की बल्लेबाजी आ गई. लेकिन उनके भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने सिर्फ 18 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए.

फिर आया मैच का दूसरा दिन, जो इतिहास बन गया. दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 53 रनों पर ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज चार्ली टर्नर ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने दूसरी पारी की शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी सिर्फ 60 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के सामने 124 रनों का लक्ष्य था. लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 62 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो दिन में ही 61 रनों से ये ऐतिहासिक मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ें-

इंग्लैंड टूर पर आना चाहते थे विराट कोहली, खुद लिया था अंग्रेजों की धज्जियां उड़ाने का प्रण; लेकिन फिर…



Source link

RCB के क्रिकेटर यश दयाल को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर रोक

RCB के क्रिकेटर यश दयाल को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर रोक


आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से खेलने वाले क्रिकेटर यश दयाल को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. यौन उत्पीड़न के मामले में दर्ज एफआईआर को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. साथ ही कोर्ट ने किसी भी तरह की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर भी फिलहाल रोक लगा दी है.

मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति अनिल कुमार दशम की डिवीजन बेंच में हुई. यश दयाल की ओर से अधिवक्ता गौरव त्रिपाठी ने पक्ष रखा. हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि दोनों पक्ष पांच वर्षों तक रिलेशनशिप में रहे, ऐसे में यह कहना कि “शादी का झांसा देकर संबंध बनाए गए”, प्रथम दृष्टया संतुलित नहीं लगता. कोर्ट ने यह भी कहा कि इस बिंदु पर पीड़िता की प्रतिक्रिया आवश्यक है.

कोर्ट ने पीड़िता को जारी किया नोटिस

कोर्ट ने पीड़िता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, वहीं उत्तर प्रदेश सरकार को भी अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है. अगली सुनवाई चार से छह सप्ताह के भीतर निर्धारित की गई है. गौरतलब है कि यश दयाल के खिलाफ 6 जुलाई को गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया था. यह एफआईआर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के तहत दर्ज की गई थी.

एफआईआर के बाद यश दयाल ने एफआईआर निरस्त करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. उन्होंने अपनी याचिका में राज्य सरकार, इंदिरापुरम थाने के एसएचओ और पीड़िता को पक्षकार बनाया है. हाईकोर्ट का यह अंतरिम आदेश यश दयाल के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है, जबकि मामले की कानूनी प्रक्रिया अभी जारी है.



Source link

सौरव गांगुली का नाम लेकर जीत गया इंग्लैंड! बेन स्टोक्स ने मैच के बाद किया बड़ा खुलासा

सौरव गांगुली का नाम लेकर जीत गया इंग्लैंड! बेन स्टोक्स ने मैच के बाद किया बड़ा खुलासा


लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 22 रनों से हराया. इस रोमांचक मुकाबले को जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर के साथ हुई बातचीत को लेकर कहा कि उन्होंने याद दिलाया था कि कैसे सौरव गांगुली ने यहां टीशर्ट उतारी थी. तीसरे टेस्ट के पांचवे दिन आर्चर ने ऋषभ पंत को शानदार गेंद पर बोल्ड किया था. इसके बाद उन्होंने वाशिंगटन सुंदर का अपनी ही गेंद पर कमाल का कैच पकड़ा था.

बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर को दिलाई सौरव गांगुली की याद

मैच के बाद बेन स्टोक्स ने कहा, “मैंने आज सुबह जोफ्रा आर्चर से कहा था कि क्या तुम्ही पता है आज क्या दिन है? भारत ने आज ही के दिन 300 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल किया था, जिसके बाद सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी टीशर्ट लहराई थी.” हालांकि आर्चर को 6 साल पहले हुए 2019 वर्ल्ड कप फाइनल का याद था, वो भी 14 जुलाई को ही हुआ था. इसमें इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला ओडीआई वर्ल्ड कप खिताब जीता था.

इसके बाद आर्चर ने पांचवे दिन ऋषभ पंत के रूप में पहला विकेट लिया, उनकी सीम होती गेंद पर मिस होने के बाद पंत विकेट वाली गेंद को पढ़ नहीं पाए. गेंद ने स्टंप को उड़ाया, इसके बाद आर्चर ने वाशिंगटन सुंदर को आउट किया. सुंदर का कैच उन्होंने अपनी ही गेंद पर पकड़ा.

बेन स्टोक्स यहां नेटवेस्ट सीरीज 2025 के फाइनल की बात कर रहे थे, जिसमें भारत ने 326 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल किया था. इसे जीतने के बाद सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी टीशर्ट लहराई थी. ये एक आइकोनिक मोमेंट बन गया था. गांगुली ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि इससे पहले एंड्रू फ्लिंटॉफ ने भारत में अपनी टीशर्ट लहराई थी. जोफ्रा आर्चर ने दूसरी पारी में कुल 3 विकेट लिए, उन्होंने चौथे दिन यशस्वी जायसवाल को शून्य पर पवेलियन भेजा था.

बेन स्टोक्स बने मैच के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने तीसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए. उन्होंने दोनों पारियों में कुल 77 (44+33) रन बनाए. इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए स्टोक्स को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.



Source link

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 5 विकेट हॉल…, मिचेल स्टार्क ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 5 विकेट हॉल…, मिचेल स्टार्क ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड


मिचेल स्टार्क ने तीसरे टेस्ट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में फाइव विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले ये रिकॉर्ड अर्नी टॉसहैक के नाम था, जिन्होंने 1947 में भारतीय टीम के खिलाफ 19 गेंदों में 5 विकेट लिए थे. अब 78 साल बाद स्टार्क ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा.

तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 204 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 27 रनों पर ढेर हो गई. ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. विंडीज के 7 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके, मिचेल स्टार्क ने 6 और सकॉट बोलैंड ने 3 विकेट लिए. 1 विकेट जोश हेजलवुड के नाम रहा.

मिचेल स्टार्क ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्टार्क ने पहले ओवर में 3 विकेट लिए, पहली ही गेंद पर जॉन कैम्पबेल (0) को आउट किया. पांचवी गेंद पर केवलन एल्स्टन एंडरसन (0) को और आखिरी गेंद पर ब्रैंडन किंग (0) को चलता किया. इसके बाद पांचवे ओवर में उन्होंने मिकाइल लुईस (4) और शाइ होप (2) को पवेलियन भेजकर ये रिकॉर्ड बनाया.

उन्होंने 15 गेंदों में अपने 5 विकेट पूरे किए, ये क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज फाइव विकेट हॉल है. पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही अर्नी टॉसहैक के नाम था. उन्होंने 1947 में 19 गेंदों में 5 विकेट लिए थे. 2015 में स्टुअर्ट ब्रॉड और सकॉट बोलैंड ने इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी लेकिन इसे तोड़ नहीं पाए थे.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे छोटा स्कोर

  • 26- न्यूजीलैंड (बनाम इंग्लैंड)- 1955
  • 27- वेस्टइंडीज (बनाम ऑस्ट्रेलिया)- 2025
  • 30- साउथ अफ्रीका (बनाम इंग्लैंड)- 1896
  • 30- साउथ अफ्रीका (बनाम इंग्लैंड)- 1924

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया

पिछले 2 चक्र के फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए इस चक्र की शुरुआत भी अच्छी हुई है, उसने पहली टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया. 3 टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में पहले नंबर पर है. तालिका में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड हैं, जिसने लॉर्ड्स में भारत को तीसरे टेस्ट में 22 रनों से हराया. श्रीलंका क्रिकेट टीम तीसरे नंबर पर है, जिसने 2 में से 1 टेस्ट जीता है और 1 टेस्ट ड्रा खेला है. टीम इंडिया लिस्ट में चौथे नंबर पर है.



Source link