विकेट भी लिए और शतक भी जड़ा, टीम इंडिया को मिलने वाला है नया अश्विन?


Irani Cup 2024 Tanush Kotian: मुंबई ने ईरानी कप 2024 का खिताब जीत लिया है. उसने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ जीत दर्ज की. मुंबई के लिए इस मैच में तनुश कोटियन ने शानदार प्रदर्शन किया है. तनुश बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी कमाल दिखाया. वे मुंबई की दूसरी पारी में नंबर आठ पर बैटिंग करने आए थे. इस दौरान नाबाद शतक जड़ा, तनुश ने 140 गेंदों का सामना करते हुए 114 रन बनाए. वे टीम इंडिया में रविचंद्रन अश्विन की जगह ले सकते हैं.

टीम इंडिया के दिग्गज ऑल राउंडर अश्विन कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे टेस्ट में बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी कमाल दिखा चुके हैं. अश्विन ने शतक भी लगाया है. अब इसी तरह से तनुश कोटियन उबर रहे हैं. उन्होंने मुंबई के लिए ईरानी कप में ऑलराउंड परफॉर्मेंस दिखाई है. 

तनुश ने नाबाद शतक के साथ झटके 3 विकेट –

मुंबई ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान के साथ 329 रन बनाए. इस दौरान तनुष ने 150 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 114 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया. तनुश ने बैटिंग के साथ बॉलिंग में भी कमाल दिखाया. उन्होंने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ 27 ओवरों में 101 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके साथ ही 2 मेडन ओवर भी निकाले.

तनुश का ऐसा रहा है डोमेस्टिक क्रिकेट में परफॉर्मेंस –

कोटियन ने अभी तक 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान 88 विकेट झटके हैं. उन्होंने 1451 रन भी बनाए हैं. तनुश ने 2 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 120 रन रहा है. तनुश ने लिस्ट ए के 19 मैचों में 20 विकेट लिए हैं. वहीं 24 घरेलू टी20 मैचों में 24 विकेट लिए हैं.

अश्विन की जगह क्यों ले सकते हैं तनुश कोटियन –

रविचंद्रन अश्विन 38 साल के हो चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए अभी तक 102 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 527 विकेट झटके हैं. इसके साथ ही 3423 रन भी बनाए हैं. अश्विन ने 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 124 रन रहा है. अश्विन बैटिंग के लिए लोवर ऑर्डर में ही आते हैं. तनुश की बात करें तो वे काफी युवा हैं. अगर तनुश का परफॉर्मेंस अच्छा रहा तो टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Irani Cup 2024: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने जीता ईरानी कप का खिताब, 27 सालों बाद किया कारनामा



Source link

रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने जीता ईरानी कप का खिताब, 27 सालों बाद किया कारनामा


Irani Cup 2024 MUMBAI Ajinkya Rahane: मुंबई ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ईरानी कप 2024 का खिताब जीत लिया है. टीम ने 27 सालों के बाद यह ट्रॉफी जीती है. रहाणे की टीम मुंबई ने 15वीं बार ईरानी कप का खिताब जीता. उसका मुकाबला लखनऊ में रेस्ट ऑफ इंडिया से हुआ. यह मुकाबला ड्रॉ रहा. लेकिन मुंबई ने पहली पारी में बढ़त के हिसाब से जीत हासिल कर ली. उसके लिए सरफराज खान ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था. सरफराज ने नाबाद 222 रन बनाए थे.

मुंबई ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए ऑल आउट होने तक 537 रन बनाए. इसके जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए. उसके लिए अभिमन्यु ईश्वरन ने 191 रनों की दमदार पारी खेली. ईश्वरन ने 16 चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद एक बार फिर से मुंबई की टीम बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी. उसने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान के साथ 329 रन बनाए. इस पारी में तनुष कोटियान ने शतक जड़ा. उन्होंने नाबाद 114 रन बनाए.

मुंबई ने 15वीं बार जीता ईरानी कप का खिताब –

मुंबई ने पहली बार 1959-60 में यह खिताब जीता था. उस वक्त टीम का नाम बॉम्बे हुआ करता था. इसके बाद से उसने अभी तक कुल 15 बार यह खिताब जीता. मुंबई ने एक बार 1965-66 में रेस्ट ऑफ इंडिया के साथ ट्रॉफी शेयर भी की थी. मुंबई ने अब 27 सालों के अंतराल पर जीत दर्ज की है. उसने इससे पहले आखिरी बार 1997-98 में जीत दर्ज की थी.

मुंबई ने 27 सालों बाद जीता खिताब, सरफराज का दोहरा शतक

मुंबई ने 27 सालों बाद ईरानी कप का खिताब जीता. उसके लिए पहली पारी में सरफराज खान ने नाबाद दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 286 गेंदों का सामना करते हुए 222 रन बनाए. सरफराज की इस पारी में 25 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. तनुश कोटियान ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 64 रन बनाए. तनुश ने दूसरी पारी में नाबाद शतक लगाया. अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 97 रन बनाए.

यह भी पढ़ें : IND vs PAK: वीमेंस टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच



Source link

वीमेंस T20 विश्व कप में भारत-पाक के बीच टक्कर, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच


Women’s T20 World Cup 2024: वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला रविवार दोपहर दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को वीमेंस टी20 विश्व कप के पिछले मुकाबले में बुरी तरह हरा दिया था. लेकिन इस बार की बात करें तो भारत की खराब शुरुआत हुई है. न्यूजीलैंड ने भारत को हाल ही में 58 रनों से हराया है. अगर भारत-पाक मैच की बात करें तो यह मुकाबला टक्कर का हो सकता है. फैंस इसे टीवी के साथ-साथ स्मार्टफोन पर भी देख सकेंगे.

टीम इंडिया ने 2023 वीमेंस टी20 विश्वकप में पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था. भारत ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीता था. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए केपटाउन में 149 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 19 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया था. इस मुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्ज ने अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने 28 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए थे. भारत ने पाकिस्तान को 2018 में भी हराया था. उसने यह मैच भी 7 विकेट से जीता था.

कब और कहां देख सकेंगे भारत-पाकिस्तान मैच –

टीम इंडिया और पाकिस्तान का मैच फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकेंगे. इसके साथ ही स्मार्टफोन पर भी लाइव देखा सकेगा. इसके लिए हॉटस्टार ऐप का होना जरूरी है. यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. इसका आयोजन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.

टीम इंडिया के लिए जेमिमा-रेणुका दिखा सकती हैं दम –

भारत को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन अब वह पाकिस्तान के खिलाफ कमबैक कर सकता है. भारत के लिए जेमिमा के साथ-साथ रेणुका सिंह दमदार प्रदर्शन कर सकती हैं. रेणुका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट झटके थे. स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर भी अच्छा परफॉर्म कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें : Rinku Singh New Tattoo: रिंकू सिंह ने बनवाया नया टैटू, 5 छक्कों से है कनेक्शन, बताया और क्या है खास



Source link

हरमनप्रीत-एमेलिया विवाद पर अश्विन कन्फ्यूज? पहले उठाए सवाल, फिर डिलीट किया ट्वीट


R Ashwin Tweet on Harmanpreet-Amelia Controversy: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत विवादित और निराशाजनक तरीके से की. दुबई में हुए इस मैच में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से था. जिसमें भारत को 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और फील्ड अंपायर के बीच विवाद हो गया. जिस पर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट किया. लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने उस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया.

हरमनप्रीत और फील्ड अंपायर के बीच क्यों हुआ विवाद
इस मैच का सबसे बड़ा विवाद तब हुआ जब न्यूजीलैंड की बल्लेबाज अमेलिया केर के रन आउट की अपील की गई, लेकिन अंपायरों ने उन्हें नॉट आउट करार दिया. इस घटना के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की अंपायरों से तीखी बहस हुई.

यह घटना 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई. अमेलिया केर ने दीप्ति शर्मा की गेंद को लॉन्ग ऑफ की तरफ खेला और रन के लिए दौड़ीं. लेकिन हरमनप्रीत ने फील्डिंग करते हुए तुरंत गेंद को विकेटकीपर ऋचा घोष की तरफ फेंक दिया और केर रन आउट हो गईं. तब तक अंपायर ने डेड बॉल का संकेत दे दिया था. इसके बाद केर को नॉट आउट घोषित कर दिया था. इस फैसले ने खेल में विवाद पैदा कर दिया, जिसने सोशल मीडिया पर भी बहस छेड़ दी.

अश्विन ने किया इस विवाद से जुड़ा अपना ट्वीट डिलीट
इस विवाद ने खेल के नियमों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट कर अपनी चिंता व्यक्त की, लेकिन बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. उन्होंने लिखा, “ओवर दूसरे रन की शुरुआत से पहले ही समाप्त कर दिया गया. वास्तव में इसमें किसकी गलती है?”

क्या कहता है डेड बॉल का नियम?
क्रिकेट के नियम 20 के अनुसार, “जब यह स्पष्ट हो जाए कि फील्डिंग साइड और दोनों बल्लेबाज खेल को रोक चुके हैं, तभी गेंद को ‘डेड’ माना जाएगा.” इस स्थिति में दोनों टीमें खेल जारी रख रही थीं, जिससे अंपायरों का डेड बॉल करार देना सवालों के घेरे में आ गया है.

यह भी पढ़ें:
एमएस धोनी की CSK या रोहित शर्मा की MI, जानें कौन है IPL की ‘फेवरेट’ टीम? सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा!



Source link

रिंकू सिंह ने बनवाया नया टैटू, 5 छक्कों से है कनेक्शन, बताया और क्या है खास


Rinku Singh God’s Plan Tattoo: टीम इंडिया यंग बैटर रिंकू सिंह ने हाल ही में एक टैटू बनवाया है. उन्होंने हाथ पर बनवाए टैटू की स्टोरी बताई है. रिंकू ने कहा कि उन्हें लोग गॉड्स प्लान के नाम से भी जानते हैं. इस टैटू का इसी से कनेक्शन है. रिंकू ने बताया कि टैटू की सबसे खास बात है कि उन्होंने जो पांच छक्के लगाए थे, उसे इस पर दर्शाया गयाहै. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रिंकू का वीडियो शेयर किया है. वे फिलहाल टीम इंडिया के साथ ग्वालियर में हैं. 

बीसीसीआई ने रिंकू का वीडियो एक्स पर शेयर किया है. रिंकू ने कहा, ‘यह सबको पता है कि मैं गॉड्स प्लान बोलता हूं. यह काफी फेमस है.मैंने इसी का टैटू बनवाया है. अभी कुछ हफ्ते ही हुए हैं. टैटू में गॉड्स प्लान के चारों तरफ सूर्य को बनाया गया है. इसके साथ ही मैंने जो पांच छक्के मारे थे, दो कवर्स में, दो सामने और एक और मारा था. इससे मेरी लाइफ चेंज हो गई थी. लोग मुझे जानने लगे थे. इसलिए मैंने यही टैटू बनवाया.’

रिंकू ने गुजरात के खिलाफ जड़े थे पांच छक्के –

दरअसल रिंकू सिंह ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक मैच में विस्फोटक पारी खेली थी. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार पांच छक्के जड़े थे. रिंकू ने यश दयाल के ओवर मेंपांच छक्के लगाकर फैंस का दिल जीत लिया था. उन्होंने दो छक्के कवर में, एक छक्का लॉन्ग ऑन के ऊपर, एक छक्का लॉन्ग ऑफ में और एक छक्का डीप-फाइन लेग में मारा था. रिंकू की यह पारी काफी चर्चा में रही थी. वे छा गए थे.

टीम इंडिया के नए फिनिशर बन रहे रिंकू सिंह –

रिंक को अभी तक भारत के लिए कम मैच में खेलने का मौका मिला है. लेकिन वे अभी तक उम्मीदों पर खरा उतरे हैं. रिंकू नए फिनिशर के रूप में उबर रहे हैं. वे टीम इंडिया से पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं.

 

यह भी पढ़ें : IND vs NZ: टीम इंडिया के साथ धोखा, रन आउट के मामले पर बवाल, जेमिमा ने बताया क्यों मानी अंपायर की बात





Source link

क्यों संजू सैमसन को अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करना चाहिए? ये हैं वजहें


IND vs BAN 1st T20I Opener Partner: दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत और बांग्लादेश तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रहे हैं. जिसका पहला मैच 6 अक्टूबर को खेला जाना है. इसके लिए भारतीय टीम पूरी तैयारी कर रही है. लेकिन इस बार टीम में ओपनरों की कमी साफ तौर पर दिखाई दे रही है, जहां पारंपरिक ओपनर के तौर पर सिर्फ अभिषेक शर्मा को ही शामिल किया गया है. ऐसे में संजू सैमसन के लिए यह बेहतरीन मौका है, जो ओपनिंग की जिम्मेदारी उठा सकते हैं.

सैमसन संभाल सकते हैं ओपनिंग की जिम्मेदारी
ईरानी कप में खेलने के कारण ऋतुराज गायकवाड़ को इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. इसके अलावा शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे अन्य टेस्ट खिलाड़ियों को अपकमिंग भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज को देखते हुए आराम दिया गया है. चयनकर्ताओं ने मिडिल ऑर्डर को मजबूत किया है. लेकिन ओपनिंग पोजिशन की कमी साफ तौर पर नजर आ रही है. यही वजह है कि संजू सैमसन ओपनिंग के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प हो सकते हैं.

किसी भी ऑर्डर पर खेल सकते हैं सैमसन
संजू सैमसन बल्लेबाजी ऑर्डर में कहीं भी खेलने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में खुद को तीसरे नंबर पर प्रमोट किया और शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में अगर उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पारी की शुरुआत करने का मौका मिलता है तो वह गेंदबाजों पर आक्रामक शुरुआत करके बड़ा स्कोर बना सकते हैं.

संजू सैमसन का रिकॉर्ड बताता है कि वह अन्य ऑर्डर की तुलना में ओपनिंग में बेहतर प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने भारत के लिए खेले गए 26 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 बार ओपनिंग की है, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 77 रन है और उनका स्ट्राइक रेट 161.54 है.

संजू सैमसन का टी20 रिकॉर्ड (बैटिंग ऑर्डर के अनुसार)








बल्लेबाजी स्थिति पारियां अर्धशतक सर्वोच्च स्कोर औसत स्ट्राइक रेट
ओपनिंग 5 1 77 21 161.54
तीसरे पर 3 0 27 11 126.92
चौथे पर 11 1 58 21.3 129.88
कुल 26 2 77 19.3 131.36

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.

यह भी पढ़ें:
एमएस धोनी की CSK या रोहित शर्मा की MI, जानें कौन है IPL की ‘फेवरेट’ टीम? सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा!



Source link