तीसरे वनडे में कोहली ने बनाया ‘विराट’ रिकॉर्ड, पूरे किए 16 हजार रन; अब सिर्फ 3 दिग्गजों से पीछे


Virat Kohli Most Runs in Asia: विराट कोहली चाहे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, इसके बावजूद उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. विराट एशिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं. कोहली ने यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे मैच में किया है. एशियाई मैदानों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 21 हजार से अधिक रन बनाए थे. वहीं विराट ने अब एशियाई मैदानों पर 16,000 रन पूरे कर लिए हैं.

विराट कोहली का एशियाई मैदानों पर बड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली ने एशियाई मैदानों पर 340 पारियों में 16000 रनों का आंकड़ा छू लिया है. एशिया के मैदानों पर सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम हैं, जिन्होंने 21,741 रन बनाए थे. दूसरे स्थान पर श्रीलंका के दिग्गज प्लेयर कुमार संगाकारा हैं, जिन्होंने एशियाई पिचों पर 18,423 रन बनाए और उनके हमवतन खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने 17,386 रन बनाए थे. इस फेहरिस्त में विराट कोहली अब चौथे स्थान पर आ गए हैं, जिनके एशियाई पिचों पर 16,000 रन पूरे हो गए हैं. सनथ जयसूर्या और राहुल द्रविड़ ने भी एशियाई मैदानों पर 13 हजार से अधिक रन बनाए हैं.

  • सचिन तेंदुलकर – 21,741 रन
  • कुमार संगाकारा – 18.423 रन
  • महेला जयवर्धने – 17,386 रन
  • विराट कोहली – 16,000+ रन
  • सनथ जयसूर्या – 13,757 रन
  • राहुल द्रविड़ – 13,497 रन

14,000 रनों से अब भी दूर विराट कोहली

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच से पूर्व विराट कोहली ने 13,911 रन बना लिए थे. उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में 14 हजार रनों का आंकड़ा छूने के लिए 89 रनों की जरूरत थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मैच में वो 52 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अब भी यह ऐतिहासिक कारनामा करने के लिए 37 रनों की जरूरत है. विराट अब तक वनडे क्रिकेट इतिहास में 50 शतक और 73 हाफ-सेंचुरी लगा चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

Mahakumbh 2025: पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले पहुंचे महाकुंभ, वाइफ के साथ संगम में लगाई डुबकी

Virat Kohli Record: कोहली ने अहमदाबाद में रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ तोड़ा सचिन के रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड



Source link

ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज के संदिग्ध एक्शन की ICC से हुई शिकायत 


Matthew Kuhnemann Suspect Bowling Action: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम सबसे ज्यादा मुश्किल में नजर आ रही है. टूर्नामेंट से पहले पैट कमिंस सहित टीम के पांच खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. इसके बाद अब टीम के स्टार स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन का एक्शन शक के घेरे में आ गया है. श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा रहे मैथ्यू कुह्नमैन को अब संदिग्ध एक्शन की शिकायत के बाद टेस्ट से गुजरना पड़ेगा. 

मैथ्यू कुह्नमैन ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 16 विकट चटकाए. क्रिकबज पर छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि कुह्नमैन को तीन हफ्तों के अंदर अनिवार्य टेस्ट से गुजरना होगा. एक बायोमैकेनिस्ट स्पिनर के एक्शन का विश्लेषण करेगा और नतीजों की रिपोर्ट आईसीसी की सौंपेगा. बता दें कि आईसीसी के नियम के मुताबिक, गेंदबाज अपने आर्म को 15 डिग्री तक फ्लेक्स कर सकता है. 

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि टेस्ट क्लियर तक देने तक मैथ्यू कुह्नमैन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे. हालांकि वह ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली शेफील्ड शील्ड के मुकाबलों में गेंदबाजी कर सकेंगे. 

रिपोर्ट में ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, “गाले में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैच अधिकारियों के रेफरल के बारे में सूचित किया गया था और वह इस मामले को निपटाने में मैथ्यू कुह्नमैन का सपोर्ट करेंगे.”

प्रवक्ता ने आगे कहा, “मैथ्यू कुह्नमैन ने 2017 में डेब्यू के बाद से अब तक 124 पेशेवर मैच खेल लिए हैं, जिसमें पांच टेस्ट और चार वनडे भी शामिल हैं. उन्होंने 2018 से बिग बैश लीग के 55 मैच खेले हैं. पेशेवर क्रिकेट के उन आठ सालों में यह पहली बार है कि उनके एक्शन पर सवाल उठाया गया है.”

आगे कहा गया, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आईसीसी नियमों के अनुरूप आईसीसी और स्वतंत्र एक्सपर्ट्स के साथ करीब से कॉन्टेक्ट करेगा. मामला सुलझने तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या मैथ्यू की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी.”

 

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG 3rd ODI: चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारत को एक और झटका, टीम से बाहर हुए वरुण चक्रवर्ती



Source link

चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारत को एक और झटका, टीम से बाहर हुए वरुण चक्रवर्ती



<p>India vs England 3rd ODI: टीम इंडिया के घातक स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा अपडेट शेयर किया है.</p>
<p>&nbsp;</p>
<p>अपडेट जारी है…</p>



Source link

LIVE: भारत-इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में मैच, प्लेइंग 11 में हो सकता है बदलाव


IND vs ENG 3rd ODI Live Score Updates : भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब आखिरी मैच में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का अच्छा मौका होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अहमदाबाद में प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. इंग्लैंड टीम भी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है.

टीम इंडिया ऋषभ पंत को मौका दे सकती है. अगर पंत को मौका मिला तो केएल राहुल को ब्रेक दिया जा सकता है. राहुल के लिए पिछले दो मैच कुछ खास नहीं रही हैं. भारतीय टीम तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी बॉलिंग का मौका दे सकती है. हर्षित राणा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम साबित हुई है. 

इंग्लैंड को वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने उसे नागपुर में 4 विकेट से हराया था. इसके बाद कटक में भी 4 विकेट से हराया. हालांकि इन दोनों मैचों में उसने कड़ी टक्कर दी है. टीम के लिए बेन डकेट अहम साबित हुए हैं. उनके साथ-साथ जो रूट ने भी अच्छा परफॉर्म किया है. इंग्लैंड को तीसरे वनडे में आदिल रशीद और जैमी ओवरटन से भी उम्मीद होगी. टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती है.

अगर अहमदाबाद की बात करें तो यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 240 रन है. बाउंड्री भी काफी बड़ी है. मैच की दूसरी पारी के दौरान ओस भी आ सकती है. लिहाजा हार या जीत में इसकी भी अहम भूमिका साबित हो सकती है.

भारत-इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन –

भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल/ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी

इंग्लैंड : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, टॉम बैंटन/जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन/ब्रायडन कार्से, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद/जोफ्रा आर्चर



Source link

चैंपियंस ट्रॉफी से ये 9 खिलाड़ी हुए बाहर, भारत-पाकिस्तान समेत इन टीमों को हुआ नुकसान


India vs Pakistan Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से कई दिग्गज खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं. वे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और अफगानिस्तान समेत कई टीमों को भारी नुकसान हुआ है. अब तक टूर्नामेंट से आठ खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. 

ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. कप्तान पैट कमिंस चोटिल हैं. जोश हेजलवुड भी ठीक स्थिति में नहीं हैं. मिचेल मार्श पीठ में दिक्कत से परेशान चल रहे हैं. मार्कस स्टोइनिस भी नहीं खेलेंगे. मिचेल स्टार्क निजी कारणों से बाहर हो गए हैं. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के पांच दिग्गज खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे.

ये चार खिलाड़ी भी टूर्नामेंट से हुए बाहर –

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हैं. उनकी जगह हर्षित राणा टीम इंडिया के लिए खेलेंगे. अफगानिस्तान के खिलाड़ी एएम गजनफर फ्रैक्चर की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान के खिलाड़ी सैम अयूब चोटिल हैं. वे भी नहीं खेलेंगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी गेराल्ड कोएत्जी और एनरिक नॉर्खिया भी नहीं खेलेंगे. ये दोनों खिलाड़ी भी चोटिल हैं. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीमें –

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान : मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी

ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जाम्पा

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खरोटे, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान

दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कगीसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, कॉर्बिन बॉश

 

यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025 Afghanistan: अफगानिस्तान को भी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लगा झटका, घातक गेंदबाज टीम से बाहर



Source link

हर्षित राणा OUT, अर्शदीप सिंह IN? इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग XI


IND vs ENG 3rd ODI India Predicted Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 12 फरवरी, बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. अब इंग्लिश टीम तीसरा वनडे जीतकर खुद को सीरीज में क्लीन स्पीव होने से रोकेने की कोशिश करेगी, जबकि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आखिरी तैयारी के रूप में इस मुकाबले को देख सकती है, जिसके चलते अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. 

अर्शदीप सिंह को अब तक इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दोनों मुकाबलों में बेंच गर्म करनी पड़ी है. हर्षित राणा दोनों ही वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. लेकिन तीसरे वनडे को चैंपियंस ट्रॉफी की आखिरी तैयारी समझते हुए हर्षित को इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. 

बता दें कि टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के पास सिर्फ तीन तेज गेंजबाज हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चौथे पेसर की भूमिका अदा करेंगे. इस लिहाज से टूर्नामेंट से पहले अर्शदीप को एक वनडे अभ्यास के तौर पर खिलाया जा सकता है. 

गौर करने वाली बात यह है कि अर्शदीप सिंह ने अब तक अपने करियर में सिर्फ 8 वनडे ही खेले हैं, जिनकी 7 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट चटकाए हैं. वह टीम इंडिया के लिए मुख्यत: टी20 क्रिकेट खेलते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कोच, कप्तान और टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अर्शदीप सिंह को मौका देने फैसला करता है या नहीं. 

तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती. 

 

ये भी पढ़ें…

Champions Trophy 2025 Afghanistan: अफगानिस्तान को भी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लगा झटका, घातक गेंदबाज टीम से बाहर



Source link