ऑस्ट्रेलिया के रिसर्च इंस्टीट्यूट ने खोज निकाला कैंसर का इलाज!


क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी भी अब कैंसर की वैक्सीन में अपनी किस्मत आजमाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.ऑस्ट्रेलिया में अब जल्द कैंसर वैक्सीन mRNA का ट्रायल शुरू होने जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई रिसर्चर  ने कैंसर के वैक्सीन का ट्रायल कैंसर के मरीजों पर करने का फैसला किया है. U & Q के ऑस्ट्रेलियन इंस्टीट्यूट ऑफ बायो इंजिनियरिंग एंड नैनोटेक्नोलॉजी  के लैब में mRNA कैंसर टीकों के डिजाइन को लेकर खुलकर बात की है. 

मेडिकल रिसर्च फ्यूचर फंड (एमआरएफएफ) ने क्या कहा?

मेडिकल रिसर्च फ्यूचर फंड (एमआरएफएफ) के नेशनल क्रिटिकल रिसर्च इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोग्राम से $3.3 मिलियन खर्च करके इस पूरे प्रोग्राम को अंजाम दिया जाएगा. नया केंद्र स्थानीय अनुसंधान समुदाय को ऐसे टीके उपलब्ध कराएगा जो प्रत्येक मरीज के लिए जरूरी होगा.  AIBN की BASE सुविधा के उप निदेशक डॉ सेठ चीथम ने कहा कि यह कैंसर के इलाज में एक शानदार और सराहनीय कदम है.  mRNA कैंसर टीकों का इस्तेमाल अब शरीर की इम्युनिटी प्रणाली को कैंसर कोशिकाओं को पहचानने और उन्हें खत्म करने के लिए प्रशिक्षित करने के लिए किया जा रहा है.

एनएचएस ने बायोएनटेक और जेनेंटेक द्वारा विकसित किए जा रहे व्यक्तिगत कैंसर टीकों को मरीजों को देने के लिए एक ट्रायल शुरू किया है. पहले मरीज यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स बर्मिंघम एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट में आंत के कैंसर के लिए एक विशेष टीका लगाया गया था.

यह परीक्षण एनएचएस इंग्लैंड की कैंसर वैक्सीन लॉन्च पैड पहल का हिस्सा है. बायोएनटेक कोलोरेक्टल कैंसर वैक्सीन परीक्षण को प्रायोजित कर रहा है.कंपनी प्रारंभिक डेटा प्रस्तुत करेगी. जिसमें कोलोरेक्टल कैंसर का जल्दी पता लगाने में परिसंचारी ट्यूमर डीएनए की क्षमता पर प्रकाश डाला जाएगा. जिस वैक्सीन का परीक्षण किया जा रहा है. उसमें mRNA तकनीक का उपयोग किया गया है. जो फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन के समान है और इसे व्यक्ति के कैंसर म्यूटेशन के अनुरूप बनाया गया है.

कैंसर वैक्सीन लॉन्च पैड से हज़ारों मरीज़ों को फ़ायदा मिलने की उम्मीद है. जो नज़दीकी और इसमें शामिल अस्पतालों में क्लिनिकल ट्रायल तक तेज़ पहुंच की सुविधा प्रदान करता है. कैंसर वैक्सीन लॉन्च पैड के लिए है. इंग्लैंड के 30 अस्पताल शामिल हो चुके हैं. और भी अस्पताल शामिल होने वाले हैं. यह पहल पैंक्रियाटिक और फेफड़ों के कैंसर सहित विभिन्न प्रकार के कैंसर के लिए परीक्षण की पेशकश का दावा करती है. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

ये भी पढे़ं: Myths Vs Facts: प्रेग्नेंसी के दौरान महिला को लगती है डबल भूख, चाहिए होता है दो लोगों का खाना… जानें इस बात में कितनी है सच्चाई

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

’24 करोड़ लोग, सिर्फ 7 एथलीट्स…’, लाइव टीवी पर पाकिस्तान की हो गई ‘बेइज्जती’


Pakistan Athletes In Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू हो चुका है. पेरिस की मेज़बानी में खेले जा रहे ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई, शुक्रवार को हुई. ओपनिंग सेरेमनी पेरिस की सीन नदी पर हुई, जहां हिस्से लेने वाले देशों ने नाव के ज़रिए परेड की. पाकिस्तान का दल भी इस परेड का हिस्सा रहा, लेकिन इसी बीच लाइव टीवी पर एक कॉमेंटेटर ने ऐसी बात कह दी, जो पड़ोसी देश के लिए चुभने वाली बन गई. 

दरअसल जिस दौरान पाकिस्तान की परेड सीन नदी से गुज़र रही थी, उसी वक़्त एक कॉमेंटेटर ने लाइव टीवी पर कह दिया कि पाकिस्तान 24 करोड़ लोगों का देश है, लेकिन ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए सिर्फ 7 एथलीट पहुंचे हैं. 

बता दें कि पाकिस्तान का दल 18 सदस्यों के साथ ओलंपिक के लिए पहुंचा है. 18 सदस्यों के दल में सिर्फ 7 एथलीट्स मौजूद है, जबकि 11 ऑफिशियल हैं. कॉमेंटेटर ने लाइव टीवी पर कहा, “पाकिस्तान 240 मिलियन (24 करोड़) से ज़्यादा लोगों का देश है, लेकिन सिर्फ 7 एथलीट्स ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं.” कॉमेंटेटर की इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. यहां देखें वीडियो…

1992 में पाकिस्तान ने जीता था ओलंपिक का आखिरी मेडल

ओलंपिक में पाकिस्तान का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. पाकिस्तान ओलंपिक में 1948 से हिस्सा ले रहा है. देश को पहला मेडल 1956 में मिला था. वहीं पाकिस्तान ने ओलंपिक में आखिरी मेडल 1992 में जीता था. 1992 में बार्सीलोना में खेले गए ओलंपिक में पाकिस्तान की हॉकी टीम ने तीसरे नंबर पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्ज़ा किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि पेरिस में हो रहे ओलंपिक में पाकिस्तान के मेडल का सूखा खत्म होता है या नहीं. 

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने ओलंपिक के इतिहास में अब तक सिर्फ 10 मेडल जीते हैं. 10 में से 8 मेडल हॉकी टीम ने अपने नाम किए हैं. पाकिस्तान के 10 मेडल में 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

Paris Olympics 2024 IND vs NZ: ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से, जानें कैसे फ्री में देख सकेंगे लाइव





Source link

Ola Electric to launch IPO next week, valuation seen at around $4.4 billion


Ola Electric’s fresh share issue size of Rs 5,500 crore ($657 million) for the IPO was left unchanged. (Photo: Bloomberg)


SoftBank-backed Ola Electric’s IPO will open for retail subscription on August 2, the Indian electric scooter maker said on Saturday, a stock offering that according to two sources will value the company between $4.2 billion to $4.4 billion.


The issue, which will open for institutional investors a day earlier on Thursday, will close for retail subscriptions on Aug. 6, the final IPO prospectus filing showed. Ola founder Bhavish Aggarwal will offload 37.9 million shares in the IPO, around 20 per cent lower than estimated in the draft IPO prospectus.


Ola’s expected valuation is about 18.5 per cent to 22 per cent lower than in its last funding round in September, which was led by Singapore’s investment firm Temasek and valued the country’s largest e-scooter maker at $5.4 billion.


“Some marquee investors are being offered the IPO at the lower end of the $4.2 billion-$4.4 billion valuation,” said one of the sources with direct knowledge of IPO planning.


Ola is planning the IPO at a lower valuation to ensure higher participation from investors bidding for the IPO shares, the two sources said.


Ola Electric’s IPO, a first for an Indian EV maker, is also one of India’s biggest in a year where the country’s equities markets have scaled multiple record highs and also overtaken Hong Kong to become the world’s fourth-largest bourse.


Ola Electric’s fresh share issue size of Rs 5,500 crore ($657 million) for the IPO was left unchanged.

First Published: Jul 27 2024 | 2:45 PM IST



Source link

Punjab & Sind Bank Q1 PAT rises 19% YoY to Rs 181 cr


Punjab & Sind Bank’s standalone net profit jumped 18.88% to Rs 181.50 crore on 14.09% increase in total income to Rs 2,846.02 crore in Q1 FY25 over Q1 FY24.

Profit before tax (PBT) stood at Rs 213.22 crore in Q1 FY25, registering de-growth of 8.97% YoY.

Net interest income (NII) grew 14.51% to Rs 2,652 crore in Q1 FY25 as compared with Rs 2,316 crore recorded in Q1 FY24.

During the quarter banks total business grew by 7.10% YoY to Rs 2,08,331 crore, wherein total advances up by 9.24% YoY to Rs 87,738 crore.

Total deposits rose 5.59% to Rs 1,20,593 crore as against from Rs 1,14,211 crore recorded in corresponding quarter last year.

CASA deposit stood at Rs 38,134 crore in Q1 FY25 as compared to Rs 36,194 crore posted in Q1 FY24, registering the growth of 5.36%. CASA ratio was 31.62% as on 30 June 2024 as against 31.69 as on 30 June 2023.

Gross non performing assets (GNPA) fell 24.14% to Rs 4,144.93 crore as on 30 June 2024 as against 5,464.16 crore as on 30 June 2023.

On asset quality front, Gross NPA ratio reduced to 4.72% in Q1 FY25 as against 6.80% recorded in Q1 FY24. Net NPA ratio reduced to 1.59% in Q1 FY25 as against 1.95% in Q1 FY24.

Capital Adequacy Ratio (CRAR) improved by 11bps to 17.30% and Tier I (Including CCB) capital ratio improved to 14.80% in Q1 FY25 as against 14.46% registered in Q1 FY24.

The banks CD ratio improved by 244 bps to 72.76% in Q1 FY25 as against 70.32% in Q1 FY24.

Punjab and Sind Bank is a leading public sector bank and a major bank in northern India. The bank provide customer service through innovative products and services for different customer segments. Bank has total 1,569 branches and 1,053 ATMs.

The scrip gained 6.44% to end at Rs 68.46 on Friday, 26 July 2024.

Powered by Capital Market – Live News

Disclaimer: No Business Standard Journalist was involved in creation of this content

First Published: Jul 27 2024 | 2:42 PM IST



Source link

ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से, जानें कैसे फ्री में देख सकेंगे लाइव


Paris Olympics 2024 IND vs NZ Live Streaming: भारतीय पुरुष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच के लिए पूरी तरह तैयार है. यह मैच आज यानी 27 जुलाई, शनिवार को खेला जाएगा. आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतर रिकॉर्ड है, जो उन्हें इस मैच के लिए फेवरेट बनाता है. दोनों टीमें ग्रुप बी में हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, चैंपियन बेल्जियम, अर्जेंटीना और आयरलैंड भी शामिल हैं.

भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक 105 हॉकी मैच हुए हैं. जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 58 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड पुरुष हॉकी टीम ने 30 मैच जीते हैं. दोनों के बीच 17 मैच ड्रॉ रहे हैं.

अगर दोनों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो इसमें भी भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने चार मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने एक मैच जीता है.

भारत बनाम न्यूजीलैंड हॉकी मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत बनाम न्यूजीलैंड हॉकी मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क टीवी के कई चैनलों पर किया जाएगा.

स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1 HD चैनलों पर टेलीकास्ट अंग्रेजी में होगा, और स्थानीय भाषाओं के विकल्प के रूप में तमिल और तेलुगु भी उपलब्ध होंगे. स्पोर्ट्स18 Khel और स्पोर्ट्स18 2 चैनल पर हिंदी में टेलीकास्ट होगा.

इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी भारत बनाम न्यूजीलैंड हॉकी मैच का आनंद ले सकते हैं.

भारत बनाम न्यूजीलैंड हॉकी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें
पेरिस 2024 ओलंपिक में भारत बनाम न्यूजीलैंड हॉकी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जिओसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध होगी.

भारतीय हॉकी टीम
गोलकीपर: पीआर श्रीजेश
डिफेंडर: जारमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय
मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद
फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, लालित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह
अल्टरनेट खिलाड़ी: नीलकंठ शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक

न्यूजीलैंड हॉकी टीम
निक वुड्स (कप्तान), डोम डिक्सन, चार्ली मॉरिसन, केन रसेल, ब्लेयर टारंट, साइमन योरस्टन, सीन फाइंडले, इसाक होलब्रुक, जो मॉरिसन, हेडन फिलिप्स, स्कॉट बॉयड, साइमन चाइल्ड, सैम लेन, जेक स्मिथ, ह्यूगो इंगलिस, डेन लेट

यह भी पढ़ें:
Indian Hockey Olympic Medals List: ओलंपिक में हॉकी इंडिया की है गोल्डन हिस्ट्री, 8 स्वर्ण के साथ देखें कितने जीते हैं पदक



Source link