IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली लंबे अरसे से खूब सारे रन बनाते आ रहे हैं. उन्होंने 741 रन बनाकर आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप जीती है. दूसरी ओर हर्षल पटेल ने सबको चौंकाते हुए सीजन में 24 विकेट झटके और पर्पल कैप के विजेता बने. मगर उनके अलावा इस सीजन ने आईपीएल को कई नए स्टार्स दिए हैं. यहां हम अनकैप्ड प्लेयर्स के बारे में चर्चा करेंगे क्योंकि बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में कई फ्यूचर स्टार मिले हैं.

बल्लेबाजी में रियान पराग चमके

रियान पराग 2019 से राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. पिछले पांच सीजन पराग के लिए कुछ खास अच्छे नहीं रहे, जिनमें वो केवल 2 बार पूरे टूर्नामेंट में 100 रन का आंकड़ा पार कर पाए थे. मगर आईपीएल 2024 में उन्होंने 15 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 52.09 की औसत से 573 रन बनाए हैं. पराग ने इस सीजन में 4 अर्धशतकीय पारी भी खेलीं. RR फ्रैंचाइज़ी ने पराग में 5 सीजन इन्वेस्ट किए और आखिरकार छठे सीजन में उनका बल्ला चमक उठा है. रियान पराग आईपीएल 2024 में विराट कोहली (741 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (583 रन) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

हर्षित राणा गेंदबाजी के फ्यूचर स्टार

वो हर्षल पटेल हैं, जिन्होंने सीजन में 24 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाया है. अनकैप्ड प्लेयर्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के हर्षित राणा रहे. हर्षित को 2022 में KKR ने खरीदा था, लेकिन पिछले 2 सीजन में उन्हें कुल मिलाकर 8 मैच खेलने का अवसर मिला था. मगर आईपीएल 2024 में उन्हें कोलकाता के लिए 13 मैच खेलने का मौका मिला, जिनमें उन्होंने 19 विकेट लिए हैं. हर्षित इस सीजन में KKR के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. सटीक लाइन और लेंथ ने हर्षित को एक ही सीजन में एक स्टार गेंदबाज बना दिया है. कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा विकेट वरुण चक्रवर्ती (21) ने लिए.

यह भी पढ़ें:

टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका का किया सूपड़ा साफ, 3-0 से जीती टी20 सीरीज



Source link

YouTube
Instagram
WhatsApp