Rajeev Shukla Viral Video: बिल्कुल बेमजा हो चुके कानपुर टेस्ट को टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ मजेदार बना दिया. मुकाबले में अपनी पहली पारी के लिए बटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 34.4 ओवर में 285/9 रन बनाकर पारी घोषित करने का एलान किया. इसी बीच BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक अचानक से हड़बड़ाते हुए दिख रहे हैं. 

यह वीडियो कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट के चौथे दिन का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शुक्ला जी कुछ खा रहे होते हैं, अचानक कैमरा को देखकर वह हड़बड़ा जाते हैं और बिल्कुल सीधा बैठ जाते हैं. 

वीडियो में दिखाई दिया कि राजीव शुक्ला कुछ खाने के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं. वह खाने का टुकड़ा मुंह में जैसे ही रखते हैं, वैसे ही उन्हें इस बात का एहसास होता है कि कैमरा तो उन्हीं की तरफ है. फिर अचानक वह बिल्कुल ठीक तरह से बैठ जाते हैं. इस दौरान वह खाना बिल्कुल धीरे-धीरे चबाते हैं. यहां देखें वीडियो…

चार दिन पूरे होने के बाद मैच का हाल

कानपुर टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने बांग्लादेश को ऑलआउट किया और अपनी पहली पारी में बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी बांग्लादेश को 233 रन पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने चौथे ही दिन 34.4 ओवर में 285/9 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और बांग्लादेश को उनकी दूसरी पारी के लिए आमंत्रित कर दिया. भारतीय टीम की तेज तर्रार बैटिंग ने लगभग बेजान हो चुके मुकाबले में जान डाल दी. 

चौथा दिन खत्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए 26/2 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. हालांकि बांग्लादेश अभी 26 रन पीछे है. टीम के लिए शादमान इस्लाम मोमिनुल हक दिन खत्म होने के साथ नाबाद लौटे. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs BAN: भारत की जीत में बारिश बनेगी रोड़ा? जानें पांचवें दिन कैसा रहेगा कानपुर का मौसम





Source link