Gujarat Titans Thanks to Ahmedabad crowd: आईपीएल 2024 का 63वां मैच भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. यह मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना था. मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. जिसके चलते अब गुजरात टाइटंस टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है. बहरहाल, शुभमन गिल और गुजरात टाइटंस की टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया.
गुजरात टाइटंस ने किया अहमदाबाद क्राउड का शुक्रिया
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हजारों दर्शक रोमांचक मैच देखने मैदान में आए थे. लेकिन लगातार बारिश के चलते मैच को रद्द करना पड़ा. पूरे सीजन उनका साथ देने वाले फैंस के लिए टीम के कप्तान शुभमन गिल और बाकी खिलाड़ियों ने मैदान का एक चक्कर लगाकर उनका अभिवादन किया. आईपीएल के आधिकारिक हैंडल ने भी इस प्यार भरे पल का वीडियो शेयर किया है.
Rain affects @gujarat_titans‘ last home game this season 🌧️
They thank their fans at the Narendra Modi International Stadium, Ahmedabad 🏟️ 🙌#TATAIPL | #GTvKKR pic.twitter.com/28Z11tjxQ4
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2024
टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी गुजरात टाइटंस
गुजरात की टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने 13वें और 14वें मैच जीतना जरूरी थे, लेकिन बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस ने 2022 में आईपीएल की शुरुआत करते हुए खिताब जीता था, लेकिन इस बार वे 13 मैचों में 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रहकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उनके साथ मुंबई इंडियंस और सबसे नीचे रहने वाली पंजाब किंग्स भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं.
अब गुजरात टाइटंस अपना आखिरी लीग मैच 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनके घर में खेलेगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स के चौकाने वाले आंकड़े
गौर करने वाली बात ये है कि कोलकाता जब भी लीग स्टेज में टॉप दो में रही है, तो वो चैंपियन बनी है. ऐसा 2012 और 2014 में हुआ था. इस बार भी कोलकाता नाइट राइडर्स टॉप पर है और क्वालीफायर 1 खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: 10 साल बाद क्वालीफायर-1 खेलेगी KKR, टीमों की बढ़ी टेंशन; दोहराएगा 2012 और 2014 का इतिहास?