IND U19 vs BAN U19 Final: भारत ने अंडर 19 एशिया कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. यहां उसका सामना बांग्लादेश से होगा. अंडर 19 टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच रविवार को दुबई में मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया. भारत के लिए इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है.
श्रीलंका ने अंडर 19 एशिया कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में पहले बैटिंग करते हुए 173 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने महज 21.4 ओवरों में मैच जीत लिया. इस दौरान वैभव ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. वैभव के साथ-साथ आयुष ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 34 रन बनाए. अब टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है.
भारत का फाइनल में बांग्लादेश से होगा सामना –
टीम इंडिया रविवार को फाइनल मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. बांग्लादेश ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया. उसने दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा है. पाक टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 116 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश ने 22.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. अब वह टीम इंडिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी का दमदार प्रदर्शन –
वैभव ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अंडर 19 एशिया कप 2024 के 4 मैचों में 167 रन बनाए हैं. इस दौरान 12 चौके और 12 छक्के लगाए हैं. वैभव ने दो अर्धशतक भी जड़े हैं. वैभव ने इससे पहले यूएई के खिलाफ विस्फोटक बैटिंग की थी. उन्होंने नाबाद 76 रन बनाए थे.
Storming into the 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋S! 🥁
India U19 won the thrilling semifinal by a commanding 7-wicket victory over Sri Lanka U19. Chasing 174, the batters went all out, sealing the win with ease. The Boys in Blue are one step away from glory!#ACC #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/KB8eVPKrZh
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 6, 2024
𝐓𝐇𝐑𝐎𝐔𝐆𝐇 𝐓𝐎 𝐓𝐇𝐄 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋𝐒 📣
Bangladesh U19 secured a commanding 7-wicket win over Pakistan U19. The bowlers laid the foundation and the batters ensured a smooth chase. The Tigers are one step closer to the trophy!#ACC #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/BfO04ncdLj
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 6, 2024
यह भी पढ़ें : IND 19 vs SL U19: भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप के फाइनल में बनाई जगह, वैभव सूर्यवंशी का विस्फोटक प्रदर्शन