IND vs SA 1st T20 Possible Playing XI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज 8 नवंबर से शुरू हो रही है. शृंखला का पहला मैच डरबन में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव कप्तान बनने के बाद अपने अंडर भारतीय टीम को दो सीरीज जिता चुके हैं. इस आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में यश दयाल समेत तीन भारतीयों को शामिल किया गया, जो अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या रह सकती है?

-गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टी20 मैचों में भारत के लिए ओपनिंग का भार अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने संभाला हुआ है. चूंकि अन्य सीनियर खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं, इसलिए सैमसन और अभिषेक को एक बार फिर टी20 टीम में जगह पक्की करने का मौका मिलना तय है. तीसरे स्थान पर कप्तान सूर्यकुमार यादव आ सकते हैं, वहीं चौथे स्थान पर तिलक वर्मा को चांस दिया जा सकता है. तिलक, जो अक्टूबर 2023 के बाद भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे हैं.

-इस सीरीज में नितीश कुमार रेड्डी नहीं होंगे क्योंकि उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है. हार्दिक पांड्या टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक होंगे, वहीं उनके साथ रमनदीप सिंह दूसरे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के विकल्प के तौर पर प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं. यदि ऐसा हुआ तो यह रमनदीप का इंटरनेशनल डेब्यू मैच होगा. रिंकू सिंह मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के अलावा एक फिनिशर का रोल भी अदा कर सकते हैं.

-गेंदबाजी की बात करें तो सीनियर स्पिन गेंदबाज के रूप में अक्षर पटेल कमान संभाल सकते हैं और स्पिन गेंदबाजी में उनके जोड़ीदार के रूप में वरुण चक्रवर्ती हो सकते हैं. चक्रवर्ती जो बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में 5 बल्लेबाजों को आउट कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. वहीं तेज गेंदबाजी का भार अर्शदीप सिंह और आवेश खान के कंधों पर आ सकता है.

भारत की संभावित प्लेइंग XI: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

यह भी पढ़ें:

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी पर सुनील गावस्कर ने दिया कप्तान बदलने का फरमान, फिर मचा बवाल



Source link