Shubman Gill On IND vs AUS: पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से करारी शिकस्त दी. इसके बाद भारतीय टीम के प्रदर्शन पर खूब सवाल उठे. बहरहाल, अब भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. शुभमन गिल ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का बचाव किया है. शुभमन गिल ने कहा कि एक मैच या एक खराब दिन हमारी टीम की काबिलियत को परिभाषित नहीं करता है.

‘हमारे पास आखिरी दिन जसप्रीत बुमराह नहीं थे, वरना हम…’

शुभमन गिल ने कहा कि महज एक मैच या एक खराब दिन के आधार पर हमारी टीम के ऊपर ऊंगली उठाना जायज नहीं है. हमारी टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहले सीरीज में लगातार निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि, इस बात में कोई दो राय नहीं कि हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे, लेकिन हम इतने खराब भी नहीं खेले, हमने ठीक-ठाक क्रिकेट खेली. हम थोड़े अनलकी रहे कि हमारे पास आखिरी दिन जसप्रीत बुमराह नहीं थे, वरना हम मैच जीत सकते थे.

‘अगर ऐसा होता तो सीरीज बराबरी पर खत्म होता…’

शुभमन गिल आगे कहते हैं कि अगर हमारे पास आखिरी दिन जसप्रीत बुमराह होते तो हम टेस्ट जीत सकते थे, अगर ऐसा होता तो सीरीज बराबरी पर खत्म होता, फिर सीरीज का यह परिणाम नहीं होता. हमने यहां लगातार 2 बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती. इसके अलावा हमने टी20 वर्ल्ड कप जीता है. लिहाजा, इन सब बातों को जेहन में रखना चाहिए. बताते चलें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. उस भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जबकि उप-कप्तान शुभमन गिल थे.

ये भी पढ़ें-

एकदम से बदल जाएगा भारत का टी20 कप्तान? सूर्यकुमार यादव की छिनेगी कुर्सी! हैरान करने वाली आई रिपोर्ट

अगर संजू सैमसन नहीं खेले IPL 2025 के शुरुआती मैच, तो ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं राजस्थान रॉयल्स की कमान



Source link