अभी भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में हैं, जहां 5 मैचों की सीरीज के 4 मैच खेले जा चुके हैं. आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से शुरू होगा. इसके बाद अगस्त महीना भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि 9 सितंबर से एशिया कप का आयोजन शुरू होगा. भारत का एशिया कप का पहला मैच 10 सितंबर को है, दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ 14 सितंबर को है.
भारत बनाम इंग्लैंड 5वां टेस्ट
अगस्त की शुरुआत भारत बनाम इंग्लैंड पांचवे टेस्ट के रोमांच से होगी, 1 अगस्त को इस टेस्ट का दूसरा दिन होगा. ये शुभमन गिल एंड टीम के लिए करो या मरो वाला मैच है, हालांकि अब टीम इंडिया सीरीज जीत नहीं सकती. लेकिन अंतिम टेस्ट को जीतकर वह सीरीज को ड्रा जरूर कर सकती है, एक युवा टीम और कई चोटिल खिलाड़ियों से जूझने के बाद ड्रा पर सीरीज को समाप्त करना भी टीम इंडिया के लिए जीत के बराबर ही होगा. लेकिन हां, अगर पांचवा टेस्ट ड्रा भी हुआ तो इंग्लैंड सीरीज 2-1 से जीत जाएगी.
- 31 जुलाई से 4 अगस्त- भारत बनाम इंग्लैंड 5वां टेस्ट
अगस्त में किस टीम के साथ खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम
भारत का अगस्त में शेड्यूल बांग्लादेश टीम के साथ तय था, जहां 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी. लेकिन बीसीसीआई और बीसीबी ने इस सीरीज को स्थगित कर दिया, अब ये सीरीज अगले साल होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से इच्छा जाहिर की है कि दोनों देशों के बीच अगस्त में वनडे और टी20 सीरीज खेली जाए.
अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है, लेकिन एशिया कप से पहले एक महीने तक कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेलने से टीम इंडिया को नुकसान भी हो सकता है. इसलिए बीसीसीआई भी चाहेगा कि अगस्त में टीम इंडिया अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेले. संभावना है कि श्रीलंका और भारत के बीच अगस्त में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाए.
कहां देखें भारत बनाम इंग्लैंड पांचवा टेस्ट
भारत बनाम इंग्लैंड पांचवे टेस्ट का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शेड्यूल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का भी अगस्त में कोई अंतर्राष्ट्रीय शेड्यूल नहीं है. भारतीय महिला टीम का अगला मैच सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ है.
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान टी20 सीरीज
1 अगस्त से वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी. दूसरा टी20 3 और आखिरी टी20 4 अगस्त को खेला जाएगा. एशिया कप से पहले पाकिस्तान के लिए ये महत्वपूर्ण सीरीज होगी. तीनों टी20 भारतीय समयनुसार सुबह 5:30 बजे से शुरू होंगे.
इसके बाद 8 अगस्त से वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच भारतीय समयनुसार रात 11:30 बजे से शुरू होगा. दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश 10 और 12 अगस्त को शाम 7 बजे से शुरू होगा.
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका टी20 और वनडे सीरीज
10, 12 और 16 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका टी20 मैच खेले जाएंगे. 19, 22 और 24 अगस्त को दोनों देशों के बीच 3 वनडे मैच खेले जाएंगे.