Deep Dasgupta On Virat Kohli: विराट कोहली ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाया था. फिर एडिलेड में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में किंग कोहली फ्लॉप दिखाई दिए थे. अब गाबा में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भी कोहली का बल्ला खामोश दिखा. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज दीपदास गुप्ता ने कोहली को गुरुमंत्र देते हुए कहा कि वह अपना फेवरेट शॉट भूल जाएं.
गाबा टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान विराट कोहली सिर्फ 03 रन बनाकर आउट हो गए थे. ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर कवर ड्राइव लगाने की कोशिश में जोश हेजलवुड की गेंद पर कोहली ने कीपर को कैच थमा दिया था. कोहली के इस शॉट को देखकर दीपदास गुप्ता ने कहा कि वह अपना पसंदीदा शॉट भूल जाएं.
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए दीपदास गुप्ता ने कहा, “यह मेंटल इश्यू है, टेक्निकल इश्यू नहीं है. आप इतने बड़े प्लेयर हैं. आप बहुत कुछ कर सकते हैं. आपको प्रूफ करने की जरूरत नहीं है. पिछले 10-15 साल में आपने प्रूफ कर दिया है कि आप कितने महान खिलाड़ी हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “कभी कदार जो बाउंड्री जो इतनी बड़ी कर दी आपने, थोड़ी देर के लिए छोटा कर दें. फिर धीरे-धीरे जैसे सेट होंगे, तो आपकी बाउंड्री बढ़ती जाएगी. पहली 20 बॉल जो हैं, थोड़ी देर के लिए भूल जाइए कि आपका फेवरेट शॉट, जो दर्शकों के लिए फेवरेट शॉट है कवर ड्राइव भूल जाइए उसे.”
गौर करने वाली बात यह है कि विराट कोहली को अक्सर कवर ड्राइव खेलने की कोशिश में आउट होते देखा गया है. दूसरी बात यह है कि पारी की शुरुआत में ही कोहली ऑफ स्टंप की गेंद पर आउट होते हैं. अगर वह सेट हो जाते हैं, तो फिर वह ऑफ स्टंप की गेंद पर आउट नहीं होते हैं.
ये भी पढ़ें…
19 फरवरी से शुरू होगी ICC 2025 चैंपियंस ट्रॉफी, आज होगा पूरे शेड्यूल का एलान