Champions Trophy Semifinal Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान की हार के बाद सेमीफाइनल के समीकरण पर चर्चा होने लगी है. गुरुवार को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Champions Trophy) मैच खेला गया, जिसके दौरान कमेंट्री करते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने हैरतअंगेज भविष्यवाणी कर डाली है. आकाश चोपड़ा का मानना है कि अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जा सकता है. आपको याद दिला दें कि यह अफगानिस्तान टीम कुछ महीने पहले ही 2024 टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलकर आ रही है.

सेमीफाइनल का प्रिडिक्शन

भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान चर्चा करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि उनके अनुसार ग्रुप बी से अफगानिस्तान सेमीफाइनल में जा सकता है. दूसरी ओर उनके साथ चर्चा में शामिल रहे दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद जताई. 

अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी में शामिल टीमों का एक भी मैच नहीं हुआ है. इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान मौजूद हैं. अफगान टीम की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप की सेमीफाइनलिस्ट टीम बनने से पूर्व उसने 2023 ODI वर्ल्ड कप में भी लाजवाब प्रदर्शन किया था. ODI वर्ल्ड कप की टेबल में अफगानिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी दिग्गज टीमों से ऊपर रहा था. इतिहास गवाह रहा है कि अफगानिस्तान टीम में जोश की कोई कमी नहीं है.

पिछले 11 मैचों में लाजवाब रिकॉर्ड

अफगानिस्तान टीम का पिछले 11 वनडे मैचों में रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है. अफगान टीम ने पिछले 11 वनडे मैचों में 8 जीत दर्ज की हैं और उसे केवल 2 बार हार मिली है. इन पिछले 11 मुकाबलों में से एक का परिणाम निकल कर नहीं आ सका था. इस दौरान राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे दिग्गजों से सुसज्जित अफगानिस्तान टीम ने जिम्बाब्वे, आयरलैंड और बांग्लादेश के अलावा दक्षिण अफ्रीका को भी चित्त किया है.

यह भी पढ़ें:

Rohit Sharma: अक्षर पटेल की हैट्रिक में बाधा बने कप्तान रोहित, बुरी तरह हुए ट्रोल; फैंस बोले – कैच छोड़ने के लिए जिगरा…



Source link