Asia Cup Media Rights Till 2031: एशिया कप का पिछला संस्करण 2023 में खेला गया था, जो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया गया था. अब 2031 तक एशिया कप के सभी मैच दूसरे चैनल पर देखने को मिलेंगे. एशिया कप के लिए यह एशियाई क्रिकेट काउंसिल का बड़ा फैसला है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, अब से 2031 तक एशिया कप के सभी मुकाबले सोनी नेटवर्क पर देखने को मिलेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, इस करार में पिछले मीडिया राइट्स के मुकाबले की तुलना में 70% की बढ़त देखने को मिली.
इस करार में बात सिर्फ एशिया कप तक सीमित नहीं रही, बल्कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल के सभी मैच 2031 तक सोनी नेटवर्क पर आएंगे. इस सौदे में पुरुष और महिला एशिया कप, पुरुष और महिला अंडर-19 एशिया कप और पुरुष और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप के सभी संस्करण शामिल हैं. इस दौरान चार पुरुष एशिया कप होने की उम्मीद है.
कितने में हुई डील?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशियाई क्रिकेट काउंसिल और सोनी नेटवर्क के बीच यह डील 170 मिलियन डॉलर (1,433 करोड़ रुपये) में हुई. 2016 से 2023 तक के पिछले मीडिया राइट्स 100 मिलियन डॉलर में बिके थे. इस तरह इस बार 70 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली.
भारत के पास है सबसे ज्यादा एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड
बता दें कि टीम इंडिया के पास सबसे ज्यादा एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड मौजूद है. मेन इन ब्लू ने अब तक कुल आठ बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. एशिया कप का सबसे पहला एडीशन 1984 में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. जब सुनील गावस्कर भारत के कप्तान थे. वहीं टूर्नामेंट का पिछला सीजन 2023 में हुआ था और उसमें भी टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की थी. जब टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में थी.
ये भी पढ़ें…