Gus Atkinson added england squad for 3rd test against India: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज रोमांचक मोड़ पर है. अंग्रेजों ने लीड्स में खेला गया पहला टेस्ट मैच जीता तो भारत ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में बाजी मारी. अब दोनों टीमें 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेलेंगी. इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. 

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान किया है. टीम में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को जोड़ा गया है. गस एटकिंसन और जोफ्रा आर्चर के रहने से इंग्लैंड का तेज गेंदबाजी विभाग काफी खूंखार दिख रहा है. आर्चर दूसरे टेस्ट के लिए भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किए गए थे, लेकिन उन्हें अंतिम ग्यारह में मौका नहीं मिला था. 

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम- बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स. 

आर्चर और एटकिंसन को मिल सकता है मौका 

रिपोर्ट्स की मानें तो गस एटकिंसन को सीधे लॉर्ड्स टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा तीसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर की भी खेलने की उम्मीद है. अगर इन दोनों को मौका मिलता है तो फिर जोश टंग और ब्रायडन कार्स को टीम से बाहर किया जा सकता है. इसके अलावा और किसी भी बदलाव की उम्मीद नहीं है.

एजबेस्टन में 336 रनों से हारा इंग्लैंड 

एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहले खेलने के बाद 587 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने भी पहली पारी में 407 रन बना लिए थे. फिर दूसरी पारी भारत ने 6 विकेट पर 627 रन बनाकर घोषित की. अंतिम पारी में अंग्रेज सिर्फ 271 रनों पर ढेर हो गए और भारत ने 336 रनों के विशाल अंतर से मैच जीत लिया. 



Source link