India-UK Free Trade Deal: भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच ट्रेड डील होने के बाद न केवल देश की बड़ी-बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को फायदा होगा, बल्कि स्थानीय कारोबारियों को भी बढ़ावा मिलेगा. टैरिफ हटने से ब्रिटेन के प्रोडक्ट्स को भारत में बड़ा मार्केट मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा देसी प्रोडक्ट्स के लिए ब्रिटेन के दरवाजे भी खुल जाएंगे. 

ट्रेड डील के चलते ब्रिटेन के बाजारों में भारत के इलेक्ट्रिक मशीनरी, लेदन गुड्स और केमिकल्स की पहुंच बढ़ेगी. इस डील की वजह से दोनों देशों को एक-दूसरे के यहां कारोबार करने का बराबर का हक मिलेगा और इसे आगे आने वाले समय में साल 2030 तक मौजूदा द्विपक्षीय व्यापार को 56 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर लगभग 120 बिलियन डॉलर करने का लक्ष्य है.

कटहल से लेकर बासमती चावल तक भेजे जाएंगे परदेस 

इस डील के बाद भारत से कोल्हापुरी चप्पल से लेकर कटहल तक, गोवा की फेनी से लेकर बासमती चावल तक ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर भेजे जाएंगे. अब जब डील के बाद 99 परसेंट भारतीय उत्पादों के निर्यात पर कोई शुल्क ही नहीं लगेगा, तो लगभग 23 अरब डॉलर के अवसर भी खुलेंगे. यानी कि भारत से फल, सब्जियों, मैंगो पल्प, मसाले, दालें, हल्दी, काली मिर्च, इलायची जैसे उत्पाद बिना किसी शुल्क के ब्रिटेन में निर्यात किए जाएंगे. इससे कटहल, बाजरा और ऑर्गेनिक हर्ब्स की भी ब्रिटेन में पहुंच बढ़ेगी.  

ब्रिटेन के पब में केरल के ताड़ी को मिलेगी एंट्री

FTA के बाद गोवा की फेनी, नासिक की वाइन और केरल की टोडी (ताड़ी) जैसे भारत के अनूठे पारंपरिक पेय पदार्थों को ब्रिटेन में मान्यता मिलने की उम्मीद है. अगर ऐसा हुआ, तो वहां के पब, रेस्तरां में लोग इन बेवरेजेस का स्वाद चख सकेंगे. भारत सरकार का लक्ष्य साल 2030 तक मादक पेयों का निर्यात को बढ़ाकर 1 अरब डॉलर तक पहुंचाया है, जो वर्तमान में 370.5 मिलियन डॉलर (लगभग 2,200 करोड़) है. 

समुद्री उत्पादों की भी बढ़ेगी पहुंच

कृषि उत्पादों के अलावा, मत्स्य पालन क्षेत्र को भी लाभ होगा क्योंकि आंध्र प्रदेश, ओडिशा, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों से समुद्री उत्पादों को ब्रिटेन के मरीन इम्पोर्ट मार्केट में एंट्री मिलने की उम्मीद है. इनके अलावा, महाराष्ट्र से अंगूर और प्याज, गुजरात से मूंगफली और कपास, पंजाब और हरियाणा से बासमती चावल, केरल व पूर्वोत्तर राज्यों से मसाले और फल ब्रिटेन भेजे जा सकते हैं. 

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें: 

FTA के बाद भारत में कब तक कम हो जाएंगी स्कॉच व्हिस्की की कीमतें, जानें कब तक करना होगा इंतजार?



Source link