Rashid Latif On Hosting Rights To India And Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास है. भारत की तरफ से टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए इंकार किया जा चुका है. अब तक टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं हो सका है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) को बड़ा ही चौंकाने वाला मशवरा दिया.
राशिद लतीफ ने कहा कि जब तक भारत और पाकिस्तान अपने आपसी मसले नहीं सुलझा लेते, तब तक उनसे मेजबानी का आधिकार छीन लेना चाहिए. एक टीवी चैनल से बात करते हुए राशिद लतीफ ने कहा, “मेरा सुझाव है कि आईसीसी को 2024-2031 के चक्र के लिए भारत और पाकिस्तान से सभी वैश्विक आयोजनों की मेजबानी के अधिकार छीन लेने चाहिए. आईसीसी को इन बोर्ड से कहना चाहिए कि पहले सभी मसले सुलझा ले और फिर हम आपको मेजबानी का अधिकार देंगे.”
भारत की तरफ से हो चुका है इंकार
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, भारत की सरकार की तरफ से टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे के लिए मना किया जा चुका है. इसके बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने की तरफ देखा जा रहा है. हालांकि अभी इस बारे में किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
बता दें कि टीम इंडिया ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव के चलते टीम इंडिया कभी पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई. हालांकि 2008 के बाद से पाकिस्तान टीम कई मौकों पर टीम इंडिया का दौरा कर चुकी है.
2023 के एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन टीम इंडिया ने पड़ोसी देश का दौरा नहीं किया था और टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला गया था. भारतीय टीम के सभी मैच श्रीलंका की मेजबानी में हुए थे.
ये भी पढ़ें…
जल्दी आउट कर लंदन निकलना है…पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की बैटिंग हुई फुस्स, फैंस ने मीम्स से लिए मजे