अभिषेक शर्मा मात्र एक साल के अंदर भारत की टी20 टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक बन बैठे हैं. वो अब तक अपने छोटे से टी20 करियर में 2 शतक लगा चुके हैं.

अभिषेक शर्मा की उम्र अभ महज 24 साल है, लेकिन उनकी कमाई करोड़ों में है. BCCI और IPL से भी वो करोड़ों रुपये कमाते हैं.

अभिषेक शर्मा की उम्र अभ महज 24 साल है, लेकिन उनकी कमाई करोड़ों में है. BCCI और IPL से भी वो करोड़ों रुपये कमाते हैं.

अभिषेक शर्मा अब तक 17 टी20 मैच खेल चुके हैं, इसलिए वो अभी BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की ग्रेड-सी में शामिल हैं. ग्रेड सी के प्लेयर को बीसीसीआई सालाना 1 करोड़ रुपये की तंख्वाह देता है.

अभिषेक शर्मा अब तक 17 टी20 मैच खेल चुके हैं, इसलिए वो अभी BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की ग्रेड-सी में शामिल हैं. ग्रेड सी के प्लेयर को बीसीसीआई सालाना 1 करोड़ रुपये की तंख्वाह देता है.

अभिषेक, IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. IPL 2024 तक वो 6.5 करोड़ रुपये की सैलरी ले रहे थे. अब आईपीएल 2025 में खेलने के लिए SRH उन्हें 14 करोड़ रुपये की तंख्वाह देगा.

अभिषेक, IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. IPL 2024 तक वो 6.5 करोड़ रुपये की सैलरी ले रहे थे. अब आईपीएल 2025 में खेलने के लिए SRH उन्हें 14 करोड़ रुपये की तंख्वाह देगा.

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अभिषेक शर्मा का नेटवर्थ करीब 5 करोड़ रुपये है. उनका कार कलेक्श बहुत बड़ा तो नहीं है, लेकिन उनके पास एक लग्जरी BMW कार जरूर है.

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अभिषेक शर्मा का नेटवर्थ करीब 5 करोड़ रुपये है. उनका कार कलेक्श बहुत बड़ा तो नहीं है, लेकिन उनके पास एक लग्जरी BMW कार जरूर है.

अभिषेक शर्मा स्पॉन्सरशिप से भी कमाई करते हैं. सारीन स्पोर्ट्स नाम की कंपनी उन्हें स्पॉन्सर करती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कंपनी का साना रेवेन्यू कई सौ करोड़ में होता है.

अभिषेक शर्मा स्पॉन्सरशिप से भी कमाई करते हैं. सारीन स्पोर्ट्स नाम की कंपनी उन्हें स्पॉन्सर करती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कंपनी का साना रेवेन्यू कई सौ करोड़ में होता है.

Published at : 04 Feb 2025 01:19 PM (IST)

क्रिकेट फोटो गैलरी

क्रिकेट वेब स्टोरीज



Source link