वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का रोमांच चरम पर है, लेकिन अभी तक यह टूर्नामेंट भारतीय टीम और उसके फैंस के लिए रोमांचक नहीं रहा है. टीम इंडिया 4 मैच खेल चुकी है, जिनमें उसे एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. बीते रविवार उसे इंग्लैंड के हाथों 23 रन की हार झेलनी पड़ी. अब भारत का ग्रुप स्टेज में आखिरी मैच 29 जुलाई को वेस्टइंडीज के साथ होना है. बता दें कि तीन टीम पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं और अब लड़ाई चौथे और आखिरी स्थान की है. यहां जानिए क्या टीम इंडिया अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. यदि हां, तो आखिर कैसे?

भारत के सेमीफाइनल में जाने का समीकरण

WCL 2025 में अब तक भारत ने 4 मैच खेले हैं, जिनमें उसे एक भी जीत नहीं मिली है. भारत के पास एक अंक है क्योंकि उसका पाकिस्तान के साथ मैच रद्द कर दिया गया था. अब टीम इंडिया का आखिरी मैच 29 जुलाई को वेस्टइंडीज के साथ होना है. सेमीफाइनल में जाने वाली चौथी टीम बनने के लिए वेस्टइंडीज, भारत और इंग्लैंड में टक्कर है. बताते चलें कि इंग्लैंड अपने सभी मैच खेल चुकी है, जिसके 3 अंक हैं और उसका नेट रन-रेट -0.809 है.

जहां तक भारत के सेमीफाइनल में जाने का सवाल है, उसका जवाब है कि वो अब भी सेमीफाइनल में जा सकता है. इसके लिए भारत को वेस्टइंडीज पर जीत की जरूरत होगी, जिससे भारत और इंग्लैंड, दोनों के तीन-तीन अंक हो जाएंगे. टीम इंडिया को यह भी ध्यान में रखना होगा कि उसकी वेस्टइंडीज पर जीत इतनी बड़ी हो, जिससे उसका नेट रन-रेट इंग्लैंड से बेहतर हो जाए. इंग्लैंड के -0.808 की तुलना में भारत का नेट रन-रेट -1.852 है. इसका मतलब भारत को वेस्टइंडीज पर बहुत विशाल जीत की जरूरत होगी.

सेमीफाइनल में पहुंचीं 3 टीम

WCL 2025 में कुल 6 टीम भाग ले रही हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुके हैं. पाकिस्तान अभी तक एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने WCL 2025 में कोई मैच नहीं हारा है.

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG 4th Test: मैच खत्म होने के बाद गंभीर ने तोड़ा अपना ही नियम, ऋषभ पंत को क्या कुछ कहा, जानकर हो जाएंगे हैरान



Source link